दुखद. क्षत-विक्षत शव को पुलिस ने किया बरामद
Advertisement
ट्रेन से कट कर एक की मौत
दुखद. क्षत-विक्षत शव को पुलिस ने किया बरामद देसरी : हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के देसरी रेलवे स्टेशन के पश्चिम ट्रेन से कट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना देसरी स्टेशन एवं खरिका हाल्ट के बीच सोमवार की देर रात को बीपीएस कॉलेज के पास हुई. ट्रेन से कटे व्यक्ति की पहचान नहीं हो […]
देसरी : हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के देसरी रेलवे स्टेशन के पश्चिम ट्रेन से कट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना देसरी स्टेशन एवं खरिका हाल्ट के बीच सोमवार की देर रात को बीपीएस कॉलेज के पास हुई. ट्रेन से कटे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष है. ट्रेन से कटने के कारण शव कई भागों में बंट गया और क्षत -विक्षत हो गया.
घटना की जानकारी लोगों को उस वक्त हुई, जब मंगलवार की सुबह ग्रामीण शौच करने के लिए निकले थे. उनलोगों की नजर क्षत-विक्षत शव पर पड़ी. इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां जुटने लगे. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने इसकी सूचना देसरी थाने की पुलिस एवं स्टेशन अधीक्षक को दी.
घटना की सूचना मिलते ही देसरी थानाप्रभारी अध्यक्ष मथुरा राम पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. मृतक के पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने ट्रेन से एक व्यक्ति के कट जाने की सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए जीआरपी हाजीपुर को दी. घटनास्थल पर जीआरपी पुलिस के नही पहुंचने पर देसरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि पहचान के लिए शव की तलाशी ली गयी. कोई पहचान पत्र नहीं मिला. मौत ट्रेन से कटने से हुई है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ट्रेन से गिरने से मौत हुई है अथवा आत्महत्या की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement