महुआ : बैंक खुलने के पहले से ही गुरुवार को महुआ के भिन्न भिन्न बैंकों में लोगों की भीड़ पैसा निकासी करने, बदलने एवं जमा करने को लेकर उमड़ पड़ी. जिसमें ज्यादा संख्या महिलाओं की थी. बैंकों में उमड़ी भीड़ के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बैंक में कार्यरत अधिकारी, पदाधिकारी भी परेशान रहे.
बैंकों में करेंसी नोट नही आने के कारण उपभोक्ताओं को 10, 20, 50, एवं 1000 के नोटों से ही संतोष करना पड़ा. इस दौरान पैसे बदलने आये लोगों को मात्र 4 हजार ही बदला गया. जबकि निकासी मात्र 10 हजार ही हुई, लेकिन जमा करने वालों की बल्ले-बल्ले रही. जिसको जितना जमा करना था किया. इस पर किसी प्रकार की कोई प्रतिबंध नहीं रहा. फिर भी बैंक पहुंचे लोगों को घंटों लेन -देन करने एवं पैसा बदलने में परेशानी हुई.
क्या कहते हैं बैंक अधिकारी
सरकार के निदेशानुसार कार्य कर रहे हैं, जिन व्यक्ति को पैसा जमा करना है, उस पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है. पैसा बदलने के लिए फॉर्म भरने के बाद मात्र चार हजार ही बदला जाता है. जबकि खाता से 10 हजार ही दिये जा रहे हैं. आज करेंसी नहीं आयी है, इसके लिए वरीय अधिकारियों से बात की गयी है.
दिनेश साह, शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक महुआ
500 एवं 1000 का नोट बदले जाने को लेकर काफी महिला उपभोक्ता की भीड़ जुट रही है,जबकि खाता से निकासी कम जमा करने वालों की ज्यादा संख्या है. करेंसी नोट आज नहीं आ सका. दोपहर बाद आने की संभावना है. एकाएक जुटी ग्राहकों की भीड़ से परेशानी बढ़ गयी है, फिर भी हर एक ग्राहकों को उचित सुविधा देने के लिए हमारा बैंक कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
शीला सिंह, शाखा प्रबंधक, सेंट्रल बैंक महुआ