घटना स्थल पर जमा भीड़ और पुलिस .
Advertisement
मीनापुर मुहल्ले में दो गुटों में हुई हिंसक झड़प
घटना स्थल पर जमा भीड़ और पुलिस . हाजीपुर : भगवान भास्कर की मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे साउंड को लेकर जा रहे वाहन में एक युवक की बाइक को ठोकर लग जाने पर दो गुट के लोग भिड़ गये. नगर थाना के जढुआ मुहल्ले में स्थापित की गयी मूर्ति का विसर्जन करने के लिए […]
हाजीपुर : भगवान भास्कर की मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे साउंड को लेकर जा रहे वाहन में एक युवक की बाइक को ठोकर लग जाने पर दो गुट के लोग भिड़ गये. नगर थाना के जढुआ मुहल्ले में स्थापित की गयी मूर्ति का विसर्जन करने के लिए लोग जा रहे थे उसी समय यह घटना हुई. जानकारी के अनुसार जढुआ मुहल्ले के युवक मूर्ति को लेकर गंडक नदी में विसर्जन करने जा रहे थे. इसी दौरान मीनापुर मुहल्ले के समीप विपरीत दिशा से एक युवक अपनी बाइक से आ रहा था.
सड़क सकरी होने के कारण अचानक डीजे साउंड लगे वाहन से युवक की बाइक सट गयी. यह देख कर युवक आक्रोशित हो गया. उसने तत्काल वाहन के चालक से हाथापायी शुरू कर दिया. उसी समय युवक के कुछ दोस्त भी आ गये और सभी ने मिल कर डीजे साउंड के वाहन चालक को जम कर पीट दिया. युवकों ने वाहन पर लगे साउंड सिस्टम और वाहन को क्षति ग्रस्त कर दिया. घटना होते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची.
नगर पुलिस ने मामले को शांत करना चाहा, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. मौके पर डीएम रचना पाटिल, एएसपी राशिद जमां, वरीय उप समाहर्ता सुमित कुमार, उपविकास आयुक्त समेत कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गये.
जिन्होंने तत्काल स्थित को नियंत्रित किया. डीएम ने वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी है. मारपीट की इस घटना में डीजे साउंड मालिक जढुआ निवासी जितेंद्र कुमार घायल हो गये. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement