भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव के समीप ऑटो की टक्कर से एक साइकिल सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी किशोरी दास के 45 वर्षीय पुत्र मुन्निद्र दास अपने बहन के घर सिरसा गांव से वापस अपने घर वापस लौटने के दौरान एन एच 77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित आॅटो के चालक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया.
ठोकर लगने से मुन्निद्र दास गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया गया. वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान मुन्निद्र की मृत्यु हो गयी. घटना के बाद आॅटो चालक भागने में सफल रहा. भगवानपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त आॅटो को कब्जे में कर लिया है.