सराहनीय. 80 लाख की लागत से जुलाई में शुरू होगा पार्क का निर्माण
Advertisement
शहर में पार्क की कमी होगी दूर
सराहनीय. 80 लाख की लागत से जुलाई में शुरू होगा पार्क का निर्माण गांधी आश्रम में बनेगा बड़ा पार्क नगर पर्षद के प्रयास से शहर में पार्क की कमी दूर होने लगी है. एसडीओ रोड के अंदरकिला में स्थित हाजी इलियास पार्क शहरवासियों की सेहत संवार रहा है. नागरिकों को निकट भविष्य में एक बड़ा […]
गांधी आश्रम में बनेगा बड़ा पार्क
नगर पर्षद के प्रयास से शहर में पार्क की कमी दूर होने लगी है. एसडीओ रोड के अंदरकिला में स्थित हाजी इलियास पार्क शहरवासियों की सेहत संवार रहा है. नागरिकों को निकट भविष्य में एक बड़ा पार्क उपलब्ध होने वाला है. शहर के ऐतिहासिक गांधी आश्रम के परिसर में पार्क का निर्माण अगले महीने शुरू हो जायेगा. यहां बच्चों के लिए डिजनी पार्क की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. सुंदर गार्डेन के साथ बैठने के लिए आरामदायक सीटें और टहलने के लिए रैंप बनाये जायेंगे. पार्क में जिम की व्यवस्था की जायेगी, ताकि लोग व्यायाम भी कर सकें.
हाजीपुर : वे दिन बीत गये, जब हाजीपुर शहर को एक अदद पार्क भी नसीब नहीं था. नगर पर्षद के प्रयास से यह कमी दूर होने लगी है. नगरवासियों को निकट भविष्य में एक बड़ा पार्क उपलब्ध होने वाला है. शहर के ऐतिहासिक गांधी आश्रम के परिसर में नगर पर्षद द्वारा एक बड़ा और खूबसूरत पार्क का निर्माण होने जा रहा है. पार्क निर्माण का कार्य अगले महीने से शुरू हो जायेगा. इस पर लगभग 80 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है.
सुंदर गार्डेन के साथ जिम भी : नगर पर्षद को एक बड़े भूखंड की तलाश थी, जहां बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के घूमने-टहलने और व्यायाम के लिए एक बड़ा सा सुसज्जित पार्क और जिम का निर्माण कराया जा सके. लगभग दो एकड़ की परिधि में फैले गांधी आश्रम परिसर पर निगाह जाने के बाद नगर पर्षद को इस परिसर के सौंदर्यीकरण और पार्क बनाने का ख्याल आया. गांधी आश्रम न्यास समिति की रजामंदी और पार्क बनाने का एनओसी मिलने के बाद योजना पर काम आगे बढ़ा. डिजायनिंग हुई,डीपीआर तैयार हुई और अब टेंडर भी फाइनल हो गया है.
जुलाई महीने के पहले सप्ताह से इस पर काम भी शुरू हो जायेगा. पार्क में बच्चों के लिए डिजनी पार्क की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. सुंदर गार्डेन के साथ बैठने के लिए आरामदायक सीटें और टहलने के लिए रैंप बनाये जायेंगे. पार्क में जिम की व्यवस्था की जायेगी, ताकि लोग व्यायाम भी कर सके.
हाजी इलियास पार्क का आनंद उठा रहे लोग : कुछ महीने पहले ही नगर पर्षद ने हाजीपुर के नागरिकों को एक सुंदर पार्क का तोहफा दिया है. एसडीओ रोड के अंदरकिला में स्थित हाजी इलियास पार्क शहरवासियों की सेहत संवार रहा है. हालांकि यह पार्क छोटा है, लेकिन इसकी खूबसूरती लोगों को भा रही है और शाम के वक्त लोग इसमें बैठ कर सुकून के पल बिता रहे है. लगभग ढाई सौ फुट लंबे पार्क में फूल,पौधे और हरे घास ही नहीं,व्यायाम के भी पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. पार्क के एक हिस्से को जिमखाना की शक्ल दी गयी है. बच्चे से बूढ़े तक के एक्सरसाइज के लिए लगभग दर्जन भर उपकरण लगाये गये हैं. पार्क में टहलने वालों को दोहरा लाभ मिल रहा है. शांत और स्वच्छ वातावरण में एक सुंदर गार्डेन का आनंद तो मिल ही रहा है, इसके साथ ही व्यायाम के जरिए लोग स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं.
आम तौर पर जिन शारीरिक तकलीफों को लेकर लोग फिजियोथेरेपी के लिए निजी चिकित्सकों की शरण लेते हैं,उनसे संबंधित कई चीजें जिम में लगायी गयी हैं, जो ऐसे लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रही है. इसके पहले शहर के रामबालक चौक स्थित नगर पर्षद कार्यालय परिसर में भी एक खूबसूरत पार्क बनाया जा चुका है.
शहर में बनेंगे और कई पार्क : शहर में पार्क की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यहां के लोग दशकों से आवाज उठाते रहे हैं. पार्क की कमी लोगों को हमेशा खलती रही है. नगर पर्षद भी लंबे समय तक इसकी अनदेखी करता रहा. पर्षद के वर्तमान बोर्ड ने न सिर्फ इस पर ध्यान दिया बल्कि इस दिशा में कदम भी उठाये. हाजी इलियास पार्क के बाद गांधी आश्रम में बड़े पार्क की योजना को लेकर नागरिकों में उत्साह देखा जा रहा है. नगर पर्षद की कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी का कहना है कि इसके अलावे शहर में और भी पार्क बनाने की योजना है.
इसके लिए उपयुक्त स्थल का चयन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement