7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-सिकंदराबाद के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर : यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा पटना और सिकंदराबाद के बीच सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन एवं कोलकाता और छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 02791/02792 सिकंदराबाद-पटना-सिकंदराबाद सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से दिनांक 29 अप्रैल एवं 27मई को एवं पटना से दिनांक 01मई एवं 29मई को […]

हाजीपुर : यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा पटना और सिकंदराबाद के बीच सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन एवं कोलकाता और छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 02791/02792 सिकंदराबाद-पटना-सिकंदराबाद सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से दिनांक 29 अप्रैल एवं 27मई को एवं पटना से दिनांक 01मई एवं 29मई को चलेगी.

गाड़ी संख्या 02791 सिकंदराबाद-पटना सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से शुक्रवार को 08.35 बजे खुलकर शनिवार को 16.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02792 पटना-सिकंदराबाद सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन पटना से रविवार को 13.30 बजे खुलकर सोमवार को 21.25 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

यह सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन पटना और सिकंदराबाद के बीच अप एवं डाउन दिशा में मुगलसराय, छेबकी, मानिकपुर, सतना, जबलपुर, इटारसी, बेतुल, अमला, नागपुर, सेवाग्राम, चन्द्रपुर, बल्लारशाह, रामागुंडम एवं काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसी के 04 कोच, 3 एसी के 12 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे. ग़ाड़ी संख्या 03135/03136 कोलकाता-छपरा-आसनसोल समर स्पेशल ट्रेन कोलकाता और छपरा के बीच चलेगी.

कोलकाता से सोमवार एवं छपरा से मंगलवार को चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें