संरक्षा एवं टिकट चेकिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले रेलकर्मियों को महाप्रबंधक की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर किया गया पुरस्कृत
Advertisement
नौ रेलकर्मी हुए पुरस्कृत
संरक्षा एवं टिकट चेकिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले रेलकर्मियों को महाप्रबंधक की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर किया गया पुरस्कृत हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के सभाकक्ष में जनवरी एवं फरवरी माह में संरक्षा एवं टिकट चेकिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चयनित नौ रेलकर्मियों को महाप्रबंधक की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत […]
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के सभाकक्ष में जनवरी एवं फरवरी माह में संरक्षा एवं टिकट चेकिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चयनित नौ रेलकर्मियों को महाप्रबंधक की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
महाप्रबंधक आदित्य कुमार मित्तल की उपस्थिति में चयनित रेलकर्मियों को यह पुरस्कार अपर महाप्रबंधक टीपी सिंह ने प्रदान किया. संरक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दानापुर मंडल के सकलडीहा स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत प्रवीण कुमार, सोनपुर मंडल में लोको पायलट पद पर कार्यरत योगेन्द्र राम एवं राम नरेश राय, मुगलसराय मंडल में लोको पायलट सोमवीर सिंह एवं उपेंद्र सिंह, समस्तीपुर मंडल में लोको पायलट चंदन कुमार,
धनबाद मंडल में लोको पायलट आई टीरू तथा गुड्स गार्ड पद पर कार्यरत हंसराज पटेल को पुरस्कृत किया गया. इसी तरह टिकट चेकिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए समस्तीपुर मंडल में मुख्य टिकट परीक्षक पद पर कार्यरत श्री एके रावत को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही पांचों मंडलों के संरक्षा एवं टिकट चेकिंग से जुड़े वैसे कर्मचारियों,
जिनका पिछले दो महीनों में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया था उन्हें मुख्यालय बुलाकर उनकी कांउसिलिंग की गयी ,ताकि उनके कार्य प्रदर्शन में बेहतर सुधार लाया जा सके. काउंसिलिंग के दौरान उन कर्मचारियों से उनके कार्य प्रदर्शन संतोषजनक नहीं होने के कारणों की जानकारी ली गयी तथा उन कर्मचारियों, को दूर करने के उपाय बताये गये.
मालूम हो कि पूर्व मध्य रेल प्रशासन द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रति माह पांचों मंडलों के रेल कर्मियों को उनका उत्साह बढ़ाने हेतु सम्मानित किया जाता है. यह पुरस्कार टिकट चेकिंग के क्षेत्र में उन कर्मचारियों को दिया जाता है जिन्होंने उस माह में अपने मंडल में टिकट चेकिंग द्वारा रेल को सर्वाधिक राजस्व दिया हो. इसी तरह संरक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले रेलकर्मियों को प्रति माह प्रत्येक मंडल से एक-एक कर्मचारी को पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement