Advertisement
टेंपो चालक की मिलीभगत से ही यात्री के सामान को लूटा
बिदुपुर : थाने के रजासन चौक पर टेंपो सवार यात्री के बैग से नकद राशि, सोने के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान की चोरी टेंपो चालक के सहयोगी चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा कर ली गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत बाकी सदस्यों में एक को एवं टेंपो सहित चालक को पकड़ लिया, जिसे पुलिस को […]
बिदुपुर : थाने के रजासन चौक पर टेंपो सवार यात्री के बैग से नकद राशि, सोने के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान की चोरी टेंपो चालक के सहयोगी चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा कर ली गयी.
स्थानीय लोगों ने तुरंत बाकी सदस्यों में एक को एवं टेंपो सहित चालक को पकड़ लिया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि माला देवी अपने पति पवन कुमार सिंह एवं तीन बच्चों के साथ चेचर अपनी ससुराल से टाटा के लिए चौक से टेंपो पर सवार हुईं . रजासन चौक पर जब घटना को अंजाम देकर चोर खिसकने लगे, तो सवार यात्री की लड़की जूली व खुशी ने छत पर रखे बैग को खुला देख चिल्लाना शुरू कर दिया. तब आसपास जुटी भीड़ ने एक को खदेड़ कर पकड़ लिया. जबकि पांच भागने में सफल रहे.
गिरफ्त में आया युवक रंधीर राम चांदपुरा गांव का है. वहीं टेपों चालक सोधानंद सिंह कंचनपुर का है. विक्रम टेंपो एसबीएन पब्लिक स्कूल लिखा हुआ बिना नंबर प्लेट का पकड़ा गया. बताया गया कि चोरों ने बैग से 32 हजार नकद, कान का झुमका, मंगटिका व नथुनी गायब कर दिये. चोरी गये सामान व कैश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही गिरफ्त में आये चोर से पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement