15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

हाजीपुर : नगर के पेंशनर भवन में शिक्षा दान की महत्ता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हुई एक्सलेंट 20 प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. दयाकांत एजुकेशलन फाउंडेशन द्वारा संचालित इनफैंट कैरियर प्वाइंट स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन हिंदी के विद्वान एवं राजनारायण कॉलेज में हिंदी के […]

हाजीपुर : नगर के पेंशनर भवन में शिक्षा दान की महत्ता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हुई एक्सलेंट 20 प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. दयाकांत एजुकेशलन फाउंडेशन द्वारा संचालित इनफैंट कैरियर प्वाइंट स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन हिंदी के विद्वान एवं राजनारायण कॉलेज में हिंदी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो नवल किशोर प्रसाद श्रीवास्तव ने किया. बिहार राजभाषा उर्दू विभाग के पदाधिकारी डॉ शाहिद जमील मुख्य अतिथि एवं प्रो श्रीनिवास ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए.

संगोष्ठी
की अध्यक्षता अंतर भारती पत्रिका से जुड़े कौशल किशोर तथा संचालन मुकेश रंजन ने किया. संस्था के निदेशक संतोष झा ने कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. संगीतज्ञ लव कुमार शर्मा के सरस्वती वंदना गायन से कार्यक्रम का आरंभ हुआ.

सिद्धिसेन ने संगोष्ठी का विषय प्रवेश कराते हुए शिक्षा दान के महत्व पर प्रकाश डाला. उद्घाटन कर्ता प्रो श्रीवास्तव ने सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षा की महत्ता का जिक्र करते हुए बच्चों को शुचिता, कर्मठता, पूर्ण मनोयोग एवं समर्पण भाव से अध्ययन करने की सलाह दी. इस मौके पर अदिति, साक्षी, आदित्य नारायण, भास्कर सिंह, दंत चिकित्सक डॉ अशोक कुमार सिंह, अजय कुमार, पदमा झा, मेदिनी कुमार मेनन, डॉ सतीश कुमार आदि अपने विचार व्यक्त किये.

एक्सलेंट 20 प्रतियोगिता में चयनित तेजस्वी, अदिति एवं आशीष रंजन को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में चयनित शेष 17 प्रतिभागियों अमन राज, रिया राज, प्रियंका कमारी, आयुष कुमार, आदित्य नारायण, ईसा रहमान, संध्या कुमारी, सौम्या कुमारी, शेफा रहमान, अमरजीत कुमार सिंह, विवेक कुमार, रोशन कुमार झा, राणा प्रताप मंडल, प्रिंस कुमार, रूवीस कुमार और सुभाष कुमार को प्रशस्ति पत्र, मेडल और हिंदीअंगरेजी का शब्द कोश देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel