25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की संदेहास्पद हालत में मौत

मढ़ौरा : सीमावर्ती इसुआपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी परशुराम साह का 40 वर्षीय पुत्र व शिक्षक सूर्यकांत साह की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. शव को पुलिस ने डबरा नदी से अमनौर थाना क्षेत्र के गनौरा गांव के पास से बुधवार की दोपहर बाद बरामद की. जानकारी के अनुसार शिक्षक की बजाज […]

मढ़ौरा : सीमावर्ती इसुआपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी परशुराम साह का 40 वर्षीय पुत्र व शिक्षक सूर्यकांत साह की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. शव को पुलिस ने डबरा नदी से अमनौर थाना क्षेत्र के गनौरा गांव के पास से बुधवार की दोपहर बाद बरामद की. जानकारी के अनुसार शिक्षक की बजाज पलेटिना बाइक मंगलवार की रात में मढ़ौरा में डबरा पुल के पास से पुलिस ने गश्ती के दौरान बरामद की थी और तहकीकात कर इसकी जानकारी परिजनों को दी.

बुधवार को लोगों ने काफी खोजबीन किया, तब जाकर दोपहर बाद गनौरा गांव के पास नदी में किनारे झाड़ी में शव मिला. इधर मृतक की पत्नी रिंकू देवी, 12 वर्षीय पुत्री तृप्ति कुमारी, 10 वर्षीया सृष्टि कुमारी, आठ वर्षीय पुत्र अतुल कुमार आदि का रो-रो कर हाल-बेहाल है. मृत शिक्षक अपने गांव के मध्य विद्यालय टेढ़ा में पदस्थापित थे और उनकी दो पुत्रियां और एक पुत्र भी उसी विद्यालय में पढ़ाई करते हैं. गांव के लोगों को घटना की जानकारी प्राप्त होने पर हतप्रभ है.
घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है फिर भी लोग कह रहे हैं कि बाइक मढ़ौरा में नदी पुल पर लगा मंगलवार की रात ही नदी में छलांग लगा अपनी जान दे दी है. लेकिन शव नदी की धारा में बहकर गनौरा तक जा चुका था, जो लगभग मढ़ौरा से छह किलोमीटर के आसपास दूरी होगा. सूचना पाकर अमनौर पुलिस ने शव की बरामदगी कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. परिजन उक्त मामले के बाद बदहवास है. इसलिए फिलहाल कुछ बता नहीं पा रहे हैं.
दो महिला समेत छह जख्मी
एकमा. पुलिस अंचल के विभिन्न गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गये है. घायलों में सोनिया गांव के सुमित्रा देवी,सपना कुमारी, शंकर महतो चपरैठी गांव के अवध लाल बीन, अच्छे लाल बीन व एकमा गांव के सुमन कुमार शामिल है. घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.इस संबंध में थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें