25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में बिजली नहीं रहने से छात्रों की पढ़ाई हो रही बाधित

महुआ : विद्युत विभाग द्वारा बीते एक माह से रात्रि में नियमित बिजली देने में की जा रही आनाकानी से क्षेत्र में अंधेरा तो छाया रहता है, साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. जिससे क्षेत्र के लोगों में विभाग के प्रति रोष है. बताते चलें कि महुआ विद्युत सब स्टेशन से […]

महुआ : विद्युत विभाग द्वारा बीते एक माह से रात्रि में नियमित बिजली देने में की जा रही आनाकानी से क्षेत्र में अंधेरा तो छाया रहता है, साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. जिससे क्षेत्र के लोगों में विभाग के प्रति रोष है. बताते चलें कि महुआ विद्युत सब स्टेशन से चार फीडरों में बिजली की सप्लाई की जाती है. जिसमें शहरी फीडर को छोड़ दें, तो ग्रामीण फीडरों में शाम होते ही बिजली के अभाव में अंधेरा छाया रहता है. इसकी शिकायत किये जाने के बावजूद अधिकारी बिजली संकट दूर करने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं. इसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है.

ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा नियमित बिजली नहीं दिये जाने पर रोष जाहिर करते हुए उपभोक्ता अजय कुमार, डॉ अजय कुमार, संजय गांधी, वरुण कुमार वरुण, चक्रवर्ती मिथुन सिंह राजपूत, राजकमल, अंजनी सिंह, अनिल राय, शिवनाथ यादव, शंभु सिंह आदि ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी सिंघाड़ा फीडर से जुड़े लोगों को हो रही है, क्योंकि अन्य फीडरों से इस फीडर का क्षेत्र बड़ा है, जिस कारण अक्सर कभी जर्जर तार टूट जाने तो कभी खंभा क्षतिग्रस्त हो जाने का बहाना बनाकर बिजली में कटौती की जा रही है. ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से इस समस्या को अविलंब दूर किये जाने की मांग करते हुए ग्रामीण फीडरों में नियमित बिजली देने की मांग की है.

बोले विद्यार्थी
शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है, इस कारण पढ़ाई बाधित तो होती ही है. साथ ही भीषण गर्मी में काफी परेशानी हो रही है. इस समस्या को दूर करने की जरूरत है.
कोमल कुमारी, छात्रा महुआ मुकुंदपुर
बिजली नहीं रहने के कारण परीक्षा की तैयारी करने में रात्रि समय में परेशानी होती है. फिर भी विभाग के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं. नियमित बिजली मिलती तो इस प्रकार की समस्या ही नहीं आती.
प्रिंस कुमार, छात्र सदापुर
पहले नियमित बिजली मिलती थी तो दिन की तरह रात में भी तीन से चार घंटे पढ़ाई करते थे, लेकिन एक माह से बिजली की घोर किल्लत है. जिससे परेशानी हो रही है.
अमन प्रकाश, छात्र बाबनघाट
मैट्रिक परीक्षा देने के बाद अब इंटर की तैयारी कर रहा हूं, लेकिन रात में बिजली नहीं रहने के कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है. जिससे परेशानी हो रही है. पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो रही है.
अंशु कुमार, इंटर छात्र सदापुर महुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें