वैशाली : बिहार के वैशाली में लालगंज थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर सोमवार की देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब अचानक एक पटाखे की दुकान में आग लग गयी. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग की चिनगारी चारों तरफ फैल गयी और देखते ही देखते आसपास के कई दुकानों में आग लग गयी. भीषण गर्मी और तेज हवा ने आग में धी का काम किया. आग की लपटे इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग आग बुझाने के लिये निकट पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. आग की लपटें एक के बाद एक कर के आसपास के दुकानों को अपने आगोश में ले लिया. पटाखे की गूंज से लालगंज बाजार का पूरा इलाका थर्रा उठा.
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग वहां जुट गये. स्थिति की नजाकत को देखते हुये स्थानीय पुलिस मौके पर जाने से परहेज की. हालांकि कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे लालगंज थाने की पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. घटना के काफी देर बाद एक छोटी दमकल वहां पहुंची, लेकिन पानी खत्म हो जाने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसको लेकर स्थानीय लोग उग्र हो गये. बाद में हाजीपुर मुख्यालय से तीन दमकल वहां पहुंचा और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गये.
जानकारी के अनुसार गांधी चौक स्थित संतोष जायसवाल की पटाखे की दुकान में अचानक आग लगी. आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका. शुरू में आसपास के लोगों को लगा कि शादी-विवाह के मौसम के कारण किसी बरात में पटाखा छोड़ा जा रहा है, लेकिन लगातार पटाखा की आवाज और लोगों का शोर-गुल सुनकर आसपास के लोग वहां जुट गये. प्रारंभ में स्थानीय लोगों ने आसपास के कुआं और चापाकल के पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटे इतनी तेज हो गयी कि लोग वहां से दूर हट गये.
इसके बाद आग की लपटे शायनात वस्त्रालय, संजय जायसवाल की चप्पल की दुकान, शंभू साह की शंभू ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान, एक किराना दुकान, एक मौड़ी व माला की दुकान, श्रृगांर प्रसाधन की दुकान सहित कई दुकानों में फैल गयी. आसपास के घरों में रह रहे लोग जान बचाकर सड़क पर निकल गये. इस दौरान गांधी चौक पर भगदड़ मची रही. इधर सूचना देने के बाद काफी देर से दमकलकर्मी और पुलिस के पहुंचने के कारण लोगों में आक्रोश देखा गया. हालांकि लगभग दो घंटे के बाद हाजीपुर मुख्यालय से तीन दमकल के पहुंचने और दमकलकर्मियों द्वारा आग बुझाने की मशक्कत किये जाने को देख लोग शांत हुये.