चेहराकलां : कटहरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेगमपट्टी मथना मल से 125 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ गाड़ी बरामद किया है. उक्त शराब कीमत लगभग दस लाख आंकी गयी है. इस मामले में ओपी अध्यक्ष राकेश रंजन के बयान पर कटहरा ओपी में ह्रदन राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. कटहरा ओपी प्रभारी राकेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की मध्यरात्रि में गुप्त मिली कि बेगमपट्टी बगीचा में अंग्रेजी शराब लोडिंग की जा रही है.
सूचना मिलते ही कटहरा ओपी प्रभारी राकेश रंजन के नेतृत्व में शस्त्र बल के साथ उक्त स्थल छापेमारी की गयी, जहां से हरियाणा की रॉयल स्टेट अंग्रेजी शराब की 125 कार्टन एक व्यक्ति के साथ बोलेरो पिकअप पर लोडिंग की अन्यत्र ले जाने के लिए उक्त स्थल पर प्लानिंग बनाकर शराब की गोदाम बनाने रखी गयी थी. उक्त स्थल शराब की सप्लाई की जाती थी.