28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की ठोकर से जख्मी की इलाज के दौरान मौत

देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के चकजमाल पंचायत के शेखोपुर निवासी बालदेव साह की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी. बालदेव साह शनिवार को साइकिल पर सवार होकर घर से मंगलहाट चौक जा रहे थे. वह जैसे ही सरायधनेश के पास पहुंचे कि एक बाइक चालक ने टक्कर हो गयी. जिसमें […]

देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के चकजमाल पंचायत के शेखोपुर निवासी बालदेव साह की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी. बालदेव साह शनिवार को साइकिल पर सवार होकर घर से मंगलहाट चौक जा रहे थे. वह जैसे ही सरायधनेश के पास पहुंचे कि एक बाइक चालक ने टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक चालक भी अपना संतुलन खो दिया और दोनों सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए थे. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सहदेई में भर्ती कराया था.

प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया था. जिसमें घटना के तीसरे दिन बालदेव साह ने दम तोड़ दिया. उधर बालदेव साह की मृत्यु होने पर परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो रो के बुरा हाल हो गया. बालदेव साह चकजमाल पंचायत के वार्ड संख्या 11 के वार्ड सदस्या के पति थे. बालदेव साह के दो पुत्र और तीन पुत्री हैं.

सभी का रो रो के बुरा हाल है. वहीं जब बालदेव साह का शव घर आया, तो सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए. मुखिया सरोज कुमारी ने कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि दी. बालदेव साह की मौत होने पर मुखिया सरोज कुमारी, उप मुखिया मनोज कुमार, सरपंच अतुल कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अभिषण सिंह, वार्ड सदस्य महावीर सिंह, सहेंद्र सहनी के अलावा अन्य ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें