हाजीपुर : हाजीपुर जीआरपी द्वारा बीते दो सालों में जब्त किये गये शराब को सोमवार को विनष्ट किया गया. जब्त शराब को विनष्ट किये जाने के दौरान जीआरपी प्रभारी , उत्पाद अधीक्षक, हाजीपुर के सीओ सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. विभागीय सूत्रों के अनुसार सोमवार को विनष्ट किये गये शराब बीते दो सालों में हाजीपुर स्टेशन और विभिन्न ट्रेनों से जीआरपी ने बरामद किया था.
जिला प्रशासन द्वारा बीते 30 जनवरी को जब्त किये गये शराब को सक्षम पदाधिकारी की उपस्थिति में विनष्टीकरण करने का आदेश दिया गया था . इसी आदेश के आलोक में सोमवार को जब्त शराब को विनष्ट किया गया.जीआरपी सूत्रों के अनुसार जीआरपी ने वर्ष 2016 में विदेशी शराब बरामद किया था. इस सिलसिले में रेल कांड थाना कांड 103/16 के तहत 36.750 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया था. बीते साल 2017 में शराब बरामदगी की छह मामले दर्ज किये गये थे.
रेल कांड संख्या 14/17 में 7 लीटर वीयर, कांड संख्या 21/17 में तीन लीटर विदेशी शराब, कांड संख्या 27/17 में 1.5 लीटर विदेशी शराब, कांड संख्या 35/17 में 18.750 लीटर विदेशी शराब, कांड संख्या 37/17 में 27 लीटर विदेशी शराब और कांड संख्या 44/17 में 2.250 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया था. विनष्टीकरण के दौरान उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार सिन्हा , जीआरपी प्रभारी ए के मिश्रा , हाजीपुर के सीओ दिनेश कुमार और जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे .