सहदेई बुजुर्ग/देसरी : ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर तोई में रविवार के अहले सुबह हत्या कर शव को पुलिया में छुपाने के मामले में सहदेई बुजुर्ग ओपी में मृतक के जीजा सदर थाना क्षेत्र के अदलपुर निवासी मुकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि शनिवार को साढ़े 10 बजे उसका साला नितेश कुमार अपने मित्र अदलपुर निवासी मुन्ना कुमार के साथ मार्केट जाने की बात कहकर घर से निकला था. जब वह शाम तक घर लौट कर नहीं गया, तो उसकी वह खोजबीन करने लगे.
इस संबंध में जब वह मुन्ना से पूछने गए, तो वह कुछ भी अस्पष्ट रुप से नहीं बताया. वहीं रविवार की अहले सुबह में उन्हें सूचना मिली कि पहाड़पुर तोई गांव में एक शव फेंका हुआ है. शव को देखे, तो अपने साला मुन्ना कुमार पिता कैलाश सिंह ग्राम बाजितपुर सैदात के रूप में पहचान किया.