पटेढ़ी बेलसर : कोलकता में खाना बनाने के दौरान गंभीर रूप से झुलसे प्रखंड के जारंग रामपुर निवासी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक नितेश कुमार जारंग रामपुर निवासी ललित सिंह का एकलौता पुत्र था. बताया गया है कि नितेश कोलकाता के एक गैस एजेंसी में कार्य करता था. खाना बनाने के दौरान वह अपने चार साथियों के साथ गैस रिसाव के कारण झुलस गया था.
गरीबी के कारण शुभचिंतकों ने मृतक का दाह संस्कार कोलकाता में ही कर दिया. मृतक शादीशुदा था तथा उसकी एक वर्ष की पुत्री है. गांव में इस मनहूस खबर पहुंचते ही मातम छा गया. परिजनों के चीख पुकार से माहौल गमगीन था. नितेश के मौत पर सुनील सिन्हा, जैलेंद्र कुमार, विमल सिंह ने मृतक के परिजनों से मिल ढांढ़स बंधाया.