हाजीपुर : महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान महादेव को प्रसन्न करने के लिए विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा देखने के लिए मंगलवार की सुबह से ही मस्जिद चौक से लेकर अनवरपुर चौक तक और नगर के अन्य स्थानों पर भी सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमी रही. भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी व्यस्था की गयी थी. शोभायात्रा के दौरान काफी संख्या में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
खासकर मस्जिद चौक से लेकर अनवरपुर चौक के बीच पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी थी. किसी भी प्रकार की दुर्व्यवस्था न उत्पन्न हो. इसके लिए पुलिस बल की तैनाती विभिन्न प्रमुख स्थानों पर की गई थी. मनचलों पर भी पुलिस पैनी नजर रख रही थी. पुलिस बल के साथ-साथ शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही थी.
शोभा यात्रा के दौरान अनवरपुर चौक से मास्जिद चौक के बीच बड़ी गाड़ियों का प्रवेश रोक दिया गया था. जिला पुलिस के अलावा एसएसबी के जवानों को भी यात्रियों सहित अन्य की सुरक्षा में तैनात किया गया था. अनवरपुर चौक से मास्जिद चौक बीच महिला और पुरूष श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस बल के साथ गश्ती दल भी सक्रिये दिखी.