25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्का नहीं लेने के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क

आरोप. बैंक प्रबंधक ने सिक्का लेने का दिया आश्वासन सिक्का देने पर एक दुकानदार द्वारा राशन नहीं दिये जाने पर लोगों का गुस्सा फूटा राजापाकर : एक दुकानदार के द्वारा सिक्का नहीं लेने और दुकान से भगा दिये जाने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने बुधवार को हाजीपुर-महुआ मार्ग को रानीपोखर […]

आरोप. बैंक प्रबंधक ने सिक्का लेने का दिया आश्वासन

सिक्का देने पर एक दुकानदार द्वारा राशन नहीं दिये जाने पर लोगों का गुस्सा फूटा
राजापाकर : एक दुकानदार के द्वारा सिक्का नहीं लेने और दुकान से भगा दिये जाने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने बुधवार को हाजीपुर-महुआ मार्ग को रानीपोखर चौक के समीप जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मची रही. जाम स्थल के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. लोगों का तेवर देख वाहन चालक जाम स्थल से दूर ही अपनी-अपनी गाड़ियां खड़ी कर जाम टूटने का इंतजार करने लगे. इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही लोग और उग्र हो गये और सिक्का नहीं लेने वाले दुकानदार तथा बैंकों के प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे.
स्थिति की नजाकत को देखते हुए थानाध्यक्ष ने मौके से सेंट्रल बैंक की स्थानीय शाखा के मैनेजर से संपर्क किया और उन्हें वहां बुलवाया. इधर सड़क जाम की जानकारी मिलते ही मीरपुर पतार पंचायत की मुखिया गीता देवी के पति धीरेंद्र मिश्रा अपने समर्थकों के साथ जामस्थल पर पहुंच गये. थानाध्यक्ष और मुखिया पति ने लोगों को अपने स्तर से समझाया-बुझाया. इधर बैंक के मैनेजर ने ग्राहकों से अपने खाते में एक हजार रुपये प्रतिदिन जमा करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए. इस क्रम में लगभग एक घंटे तक इस मार्ग पर यातायात बाधित रहा.
क्या था मामला : मीरपुर पतार गांव निवासी केश्वर राम का पुत्र रामजन्म राम पावरोटी बेचने का काम करता है. बुधवार को वह रानीपोखर चौक स्थित एक किराने की दुकानदार के यहां घरेलू सामान व राशन खरीदने के लिये गया था. सामान लेने के बाद जब उसने दुकानदार को सिक्का दिया, तब दुकानदार सिक्का लेने से इन्कार करते हुए राशन नहीं दिया. जब उसने दुकानदार का विरोध किया तब दुकानदार ने उसके साथ धक्का-मुक्की की और वहां से भगा दिया. इधर रामजन्म राम के साथ हुई घटना की जानकारी मिलते ही उसके ग्रामीण उग्र हो गये और रानीपोखर चौक के समीप सड़क जाम कर विरोध -प्रदर्शन करने लगे.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
सिक्के के विवाद को लेकर लोग हाजीपुर-महुआ मार्ग को रानीपोखर के समीप जाम कर दिया था. जाम के कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी थी. लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने के बाद जाम हटवाया गया. इसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से होने लगी.
रमण कुमार, थानाध्यक्ष, सराय
क्या कहते हैं बैंक पदाधिकारी
बैंक में प्रतिदिन एक ग्राहक से एक हजार रुपये तक का सिक्का लिया जायेगा. दुकानदारों को भी सिक्का लेने और अपने खाते में प्रतिदिन जमा कराने की जानकारी दी गयी है. आम लोग भी अपने खाते में एक हजार रुपये तक सिक्का जमा कर सकते हैं. इसके लिये बैंक के सभी कर्मियों को आवश्यक आदेश दिया गया है.
विकास कुमार, प्रबंधक, सेंट्रल बैंक शाखा रानीपोखर
क्या कहते हैं व्यवसायी
ग्राहकों द्वारा लिया गया सिक्का बैंक अथवा होलसेल के दुकानदार नहीं लेते हैं. स्थानीय होने के कारण ग्राहकों से सिक्का लेकर सामान बेचे थे. लगभग तीस हजार रुपये का सिक्का गल्ला में पड़ा है. पूंजी सिक्का के रूप में पड़ा हुआ है. दुकान का सामान समाप्त होने पर होलसेल दुकानदार को ऑर्डर देने पर बकाया रुपये की मांग कर रहे हैं. बैंक में भी सिक्का नहीं लिया जा रहा है. ऐसी स्थिति में सिक्का लेकर दुकानदारी करना मुश्किल है.
राजकिशोर मिश्रा, किराना व्यवसायी, रानीपोखर चौक
क्या कहते हैं स्थानीय जनप्रतिनिधि
सिक्का की समस्या से आमलोग परेशान हैं. ग्राहकों और दुकानदारों के बीच सिक्के को लेकर बराबर नोक-झोंक की शिकायत मिल रही है. बैंककर्मी की उदासीनता के कारण लोगों को बैंक में सिक्का जमा करने के दौरान घंटों समय गंवाना पड़ता है. जिसके कारण दुकानदार से लेकर आमलोग खासे परेशान हैं.
धीरेंद्र मिश्रा, मुखिया पति, पंचायत मीरपुर पतार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें