20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेतु पर घूस लेते तीन जवान धराये

हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों को लेन में चलाने के लिये तैनात की गयी कम्युनिटी पुलिस के तीन जवानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एक जवान पुलिस के पहुंचते ही मौके से भाग निकला. सेतु से गुजर रहे दस चक्का के एक ट्रक से सभी नाजायज रुपये की मांग की और […]

हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों को लेन में चलाने के लिये तैनात की गयी कम्युनिटी पुलिस के तीन जवानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एक जवान पुलिस के पहुंचते ही मौके से भाग निकला. सेतु से गुजर रहे दस चक्का के एक ट्रक से सभी नाजायज रुपये की मांग की और रुपये लेने के लिए ट्रक को सेतु से अपने गांव ले जाकर सौदाबाजी करने लगा. इसकी जानकारी मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कम्युनिटी पुलिस के तीन जवानों को धर दबोचा. गिरफ्तार जवानों में नगर थाना क्षेत्र के जढुआ कुम्हार टोली निवासी विजय किशोर राय का पुत्र अजीत कुमार, गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी चंद्रकेत राय का पुत्र मनीष कुमार और बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव निवासी जयप्रकाश सिंह के पुत्र संतोष कुमार शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात करीब एक बजे दस चक्का एक ट्रक को लेकर चालक सेतु पार करने के लिए पहुंचा.
क्या कहते हैं ट्रकचालक
पाया संख्या एक के समीप ड्यूटी पर तैनात जवानों ने ट्रक को रोक लिया और जुर्माने के रूप में 23 हजार रुपये की मांग की. इसके बाद उसे ट्रक के साथ हाजीपुर-महनार रोड में कर्णपुरा गांव के समीप लाकर उससे सौदेबाजी करने लगे. उसके पास से 1800 रुपये भी उनलोगों ने छीन लिया.
रफीक, ट्रक चालक, बीकानेर, राजस्थान
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
ट्रक चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मौके से भाग निकले चौथे जवान को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार तीनों जवानों पर दस चक्का ट्रक को सेतु पार कराने के एवज में नाजायज रुपये की मांग की जा रही थी. तीनों को बुधवार को जेल भेज दिया जायेगा.
शाहनबाज खान, थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें