25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन योजना के पुराने लाभुकों के लिए लगेगा विशेष शिविर

सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों को नहीं मिल रही रािश वंचित लाभुकों का खाता खुलवाया जायेगा देसरी : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पुराने लाभुक जिनको किसी कारण से अब तक पेंशन योजना की राशि नहीं मिल रही है. उनको पेंशन राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड कार्यालय पर […]

सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों को नहीं मिल रही रािश

वंचित लाभुकों का खाता खुलवाया जायेगा
देसरी : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पुराने लाभुक जिनको किसी कारण से अब तक पेंशन योजना की राशि नहीं मिल रही है. उनको पेंशन राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड कार्यालय पर पांच जनवरी से 14 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. जिसका बीडीओ धीरज कुमार ने पत्र जारी कर सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के ऐसे लाभुकों को शिविर में भेजे, जिन्हें किन्हीं कारणों से अभी तक पेंशन योजना की राशि नहीं मिल रही है. बीडीओ ने कहा कि डीएम के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पुराने लाभुक जिन्हें भुगतान नहीं हो रहा है.
उनको पेंशन की राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए अलग-तिथि निर्धारित की गई है. पांच एवं 10 जनवरी को सलहा, पोहियार बुजुर्ग और चकजमाल पंचायत, छह एवं 11 जनवरी को मजरोहि उर्फ सहरिया और सहदेई बुजुर्ग पंचायत, सात एवं 12 जनवरी को चकफैज, बाजितपुर चकस्तुरी, नौ को मुरौवतपुर पंचायत एवं 13 जनवरी को नयागांव पूर्वी, नयागांव पश्चिमी और सुलतानपुर पंचायत के लोगों के लिए विशेष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया जायेगा.
शिविर के लिए पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार एवं सांख्यिकी पदाधिकारी जगदीप पासवान को पर्यवेक्षक बनाया गया है. प्रखंड के सभी पंचायत सचिव एवं विकास मित्र को शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का पुराना रजिस्टर जिससे पहले पेंशन की राशि का भुगतान होता है, उसे लेकर निर्धारित तिथि को उपस्थित रहने को कहा गया है. साथ ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहदेई बुजुर्ग और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के नयागांव शाखा के शाखा प्रबंधक को अपना प्रतिनिधि शिविर में उपस्थित रहने के लिए भी कहा गया है. शिविर के दौरान वंचित लाभुकों का खाता खुलवाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें