वैशाली : बिहार के वैशाली जिले में मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने हंगामा कर स्कूल में ताला जड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक वैशाली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रवृत्ति और पोशाक राशि में भारी घोटाला को लेकर छात्र छात्राओं और अभिभावकों ने मिलकर जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने स्कूल में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी है. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जुटे विद्यार्थियों ने स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छात्र छात्राओं का आरोप है कि पिछले दो सालों से विद्यार्थियों को मिलने वाले लाभ से सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया है और मिली भगत कर भारी राशि की गबन कर ली गयी है. लोगों के भारी हंगामे के कारण स्कूल के शिक्षक भाग खड़े हुए.
यह भी पढ़ें-
बिहार की राजनीति में तूफान, कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं कई नेता