बिदुपुर : थाना के खपुरा गांव में रविवार की देर रात में चोरों ने एक घर का ताला काट कर लाखों रुपये की भीषण चोरी कर ली. गृहस्वामी अपना घर बंद कर पूरे परिवार सहित हाजीपुर में रहते हैं. बताया जाता है कि लगभग दस लाख रुपये की जेवरात सहित 18 हजार नकदी और कपड़े की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम देकर फरार हो गये. सोमवार को जब स्थानीय लोग घर के दरवाजे का ताला कटा देखा तो गृह स्वामी को दूरभाष पर घटना की सूचना दी.
सूचना पाते ही हाजीपुर से गृह स्वामी लाखिंदर राय और उपेंद्र राय घर पहुंचे तो देख कर अवाक रह गये और फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. थाने में लिखित शिकायत में उपेंद्र राय ने लगभग छह लाख 90 हजार का 230 ग्राम सोना, एक किलोग्राम चांदी, कपड़ा-साड़ी 50 हजार का सहित 68 हजार नकद की चोरी किये जाने का आरोप लगाया है.
जबकि लखिंदर राय ने भी 70 ग्राम सोना दो लाख दस हजार रुपये का और चांदी 750 ग्राम 33 हजार रुपये का सहित 10 हजार नकद रुपये की चोरी किये जाने की आरोप लगाया है. इस घटना से स्थानीय लोगों में असंतोष व्याप्त हो गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.