शुक्रवार को छपी थी खबर, बीडीओ ने की कार्रवाई
Advertisement
बलुआ-बसंता स्कूल में दो और शिक्षकों ने दिया योगदान
शुक्रवार को छपी थी खबर, बीडीओ ने की कार्रवाई बीईओ ने दो और को प्रतिनियुक्ति पत्र देकर शिक्षकों की कमी को दूर करने का किया प्रयास बीडीओ लालगंज के निर्देश पर शुक्रवार को ही बीईओ ने पत्र कर दिया था तैयार लालगंज : प्रभात खबर में कक्षाएं आठ और शिक्षक चार शीर्षक से शुक्रवार को […]
बीईओ ने दो और को प्रतिनियुक्ति पत्र देकर शिक्षकों की कमी को दूर करने का किया प्रयास
बीडीओ लालगंज के निर्देश पर शुक्रवार को ही बीईओ ने पत्र कर दिया था तैयार
लालगंज : प्रभात खबर में कक्षाएं आठ और शिक्षक चार शीर्षक से शुक्रवार को प्रकाशित खबर का असर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचरुखी के खुलते ही देखने को मिला. जब अंचल क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ बसंता के दो शिक्षक नीरज कुमार प्रियदर्शी एवं धीरज कुमार अपने प्रतिनियुक्ति पत्र के साथ विद्यालय में योगदान देनें पहुंचे, जिनका स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश कुमार की अनुपस्थिति में शिक्षक रामबहादुर राय ने योगदान कराया. खबर छापने के बाद में स्कूल में कम शिक्षक से संबंधित खबर बीडीओ श्रीनिवास ने पढ़ी और तत्काल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार तिवारी को स्कूल में और शिक्षक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
जिस पर तत्काल अमल करते हुए बीईओ ने दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित पत्र शुक्रवार को ही निर्गत कर दिया था. जिसके आलोक में दोनों शिक्षक शुक्रवार की शाम अपने स्कूल से विरमित हो गये तथा शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचरुखी में योगदान दे दिया. जिन्हें मंगलवार को पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्हें बुधवार को उस स्कूल में योगदान देना है.
छपी खबर के असर से हर्ष : प्रभात खबर में छपी खबर का शीघ्र असर होने और कार्रवाई किये जाने से ग्रामीणों व स्कूल परिवार में हर्ष का माहौल है. उनकी एक बड़ी समस्या समाचार पत्र के माध्यम से काफी हद तक दूर हुई. पदाधिकारियों द्वारा तीन नये शिक्षकों को उक्त स्कूल में प्रतिनियुक्त करने से पूर्व शिक्षकों, छात्रों एवं ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश कुमार, ग्रामीण अजय पटेल, संजय पटेल, रघुनाथ ओझा, उपेंद्र तिवारी आदि लोगो ने इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement