चोरों की धुनाई कर िकया पुिलस के हवाले
Advertisement
तीन जगहों पर चोरी का प्रयास, दो बदमाश धराये
चोरों की धुनाई कर िकया पुिलस के हवाले हाजीपुर : नगर के एसडीओ रोड स्थित अधिवक्ता के घर में चोरी करते पकड़े जाने पर 14 वर्षीय किशोर चोर की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. घटना शनिवार की देर रात अधिवक्ता मुकुल कुमार राजू के घर पर हुई. नगर थाने की पुलिस को घटना की […]
हाजीपुर : नगर के एसडीओ रोड स्थित अधिवक्ता के घर में चोरी करते पकड़े जाने पर 14 वर्षीय किशोर चोर की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. घटना शनिवार की देर रात अधिवक्ता मुकुल कुमार राजू के घर पर हुई. नगर थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों की पिटाई से घायल चोर को कब्जे में ले लिया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार उक्त किशोर चोर हाजीपुर रेलवे स्टेशन के आसपास अपनी मां के साथ रहता है.
वह मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के जिगरिया गांव निवासी है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार चोर के पकड़े जाने के बाद शनिवार की रात वहां काफी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मोहल्ले में चोरी की घटनाओं को लेकर लोग काफी आक्रोशित पहले से थे. शनिवार को उक्त चोर के रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद लोग और आक्रोशित हो उठे, उसके बाद सबों ने चोर की धुनाई कर दी.
क्या कहते है पदाधिकारी
एसडीओ रोड स्थित एक अधिवक्ता के घर में चोरी करते रंगे हाथ पकड़े जाने पर चोर की आक्रोशित लोगों द्वारा पिटाई की गयी. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और चोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. आगे की कार्रवाई की जानकारी अधिकारी दे सकते है.
योगेंद्र शर्मा, सैफ जवान नगर थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement