इलाज के िलए एंबुलंेस से अस्पताल जा रही थी मरीज
Advertisement
जाम ने ले ली महिला की जान
इलाज के िलए एंबुलंेस से अस्पताल जा रही थी मरीज हाजीपुर : बालू-गिट्टी को लेकर राज्य सरकार द्वारा निर्णय वापस लिए जाने के बावजूद राजद द्वारा गुरुवार को आहूत बिहार बंद के दौरान जिले में अराजकता की स्थिति बनी रही. जिले से गुजरने वाले तीनों एनएच के अलावा महात्मा गांधी सेतु पर बंद का व्यापक […]
हाजीपुर : बालू-गिट्टी को लेकर राज्य सरकार द्वारा निर्णय वापस लिए जाने के बावजूद राजद द्वारा गुरुवार को आहूत बिहार बंद के दौरान जिले में अराजकता की स्थिति बनी रही. जिले से गुजरने वाले तीनों एनएच के अलावा महात्मा गांधी सेतु पर बंद का व्यापक असर दिखा. हाजीपुर में बंद के दौरान मानवता भी शर्मसार होती दिखी. यहां बंद के दौरान एंबुलेंस नहीं निकल पाने के कारण एक महिला मरीज की जान चली गयी. जानकारी के अनुसार दिल की बीमारी से जूझ रही महनार की रहने वाली महिला सोमारी देवी (65) को उनके परिजन सुबह में हालत गंभीर होने पर बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए पटना ले जा रहे थे.
इसी दौरान राजद के बंद के कारण एंबुलेंस जाम में फंस गयी. इससे महिला मरीज की गांधी सेतु के टोल प्लाजा के पास एंबुलेंस में ही मौत हो गयी. मरीज की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हाजीपुर सिविल कोर्ट के कर्मी व मृतका के पुत्र सुमित कुमार ने बताया कि वह नगर के चिकनौटा मोहल्ले में किराये के मकान में सपरिवार रहता है.
गुरुवार की अहले सुबह मां को अचानक सीने में दर्द होने लगा. पत्नी, छोटा भाई मनीष कुमार के साथ वह मां को लेकर एंबुलेंस से पटना मगध अस्पताल के लिए जा रहे थे. सेतु के टोल प्लाजा के समीप बंद समर्थकों ने एंबुलेंस को रोक दिया. वह राजद कार्यकर्ताओं और बंद समर्थकों से गुहार लगाते रहें, लेकिन उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी गुहार लगायी. पुलिसकर्मी भी मदद करने में अपनी असमर्थता जताते रहे. पटना ले जाने के लिए सुबह सात बजे से चक्कर लगाते रहे, लेकिन उनकी एक भी बात नहीं सुनी गयी और आखिरकार उसकी मां की मौत बंद समर्थकों के जिद्दीपन के कारण टोल प्लाजा के समीप हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement