हाजीपुर : नगर थाना की पुलिस ने चौधरी मुबारक अली मोहल्ले स्थित एक झोपड़ीनुमा घर पर छापेमारी कर 126 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. बरामद सभी शराब रॉयल स्टैग की थी. जिस पर सेल फॉर हरियाणा अंकित था. पुलिस ने बरामद सभी शराब के बोतल के साथ दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर थाने लेकर आयी.
Advertisement
शराब के साथ दो धंधेबाज धराये
हाजीपुर : नगर थाना की पुलिस ने चौधरी मुबारक अली मोहल्ले स्थित एक झोपड़ीनुमा घर पर छापेमारी कर 126 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. बरामद सभी शराब रॉयल स्टैग की थी. जिस पर सेल फॉर हरियाणा अंकित था. पुलिस ने बरामद सभी शराब के बोतल के साथ दोनों धंधेबाज को […]
पकड़े गये धंधेबाज में एक राजू राय और दूसरा सोधन कुमार दोनों चौधरी मुबारक अली का रहने वाला बताया गया. जानकारी के अनुसार नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुबारक अली मौहल्लें में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है.
जिसको लेकर सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. टीम ने पहले रेकी की. सूचना पक्की होते ही टीम चौधरी मुबारक अली स्थित एक झोपड़ीनुमा मकान में छापेमारी कर छुपा कर रखे 126 बोतल शराब बरामद किया. वही पुलिस को देख भाग रहे दोनों धंधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा. जिसे गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement