लालगंज : शनिवार की रात्रि थाना क्षेत्र के रिखर गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में घटनास्थल पर ही एक 70 वर्षीया महिला की मौत हो गयी, जबकि उसके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल लालगंज में किया जा रहा है. सूचनानुसार रिखर गांव में आयी एक बरात में बरातियों एवं ग्रामीणों में दरवाजा लगने के समय नाचने-गाने को लेकर विवाद हो गया, जिसे अन्य ग्रामीणों के हस्तक्षेप से शांत करा दिया गया,
परंतु उसी विवाद को लेकर रात्रि के डेढ़ बजे के करीब ग्रामीणों के दो पक्ष आपस में उलझ गए और लाठी डंडे से जमकर मारपीट करने लगे. इसी दौरान अपने पुत्रों को मार खाता देख, उसे बचाने गयी स्व. लालधारी राम की 70 वर्षीया पत्नी ऐतवारी देवी को लोगों ने लाठी डंडे से जम कर पीट दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं उक्त घटना में मृतका के पुत्र जय करण राम एवं मटुक राम को भी गंभीर चोटें आयी. दोनों को लोगों ने तत्काल रेफरल अस्पताल लालगंज में भरती कराया,
जहां उसका इलाज किया जा रहा है. सूचना पर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष एसएन राम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पोस्टमार्टम उपरांत शव रविवार की दोपहर परिजनों को सौंप दिया गया, जिसका अंतिम संस्कार नारायणी नदी के बसता जहानाबाद घाट पर रविवार की शाम को कर दिया गया.