महुआ : प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ा में स्थित निरसु नारायण महाविद्यालय के दो कर्मी के पुत्र ने आइआइटी जेइइ एडवांस में सफलता प्राप्त कर इलाके का नाम रोशन किया है. बच्चों को मिली सफलता पर व्यक्त करते हुए लोगों ने बधाई दी है. जानकारी के अनुसार कॉलेज कर्मी सह सिघाड़ा गॉव निवासी अरविंद कुमार झा एवं शिझिका सोनी झा के पुत्र आदित्य वत्स ने आइआइटी जेइइ मेंस में 1516 रैंक प्राप्त किया है.
वहीं अनुज कुमार सिंह के पुत्र अंबुज ने पश्चिम बंगाल में आयोजित डब्लूबी जेइइ परीक्षा में 10381 वॉ रैंक लाकर इलाके का नाम रोशन किया है.जेइइ उर्तीण छात्र आदित्य वत्स एवं अंबुज को मिली इस सफलता पर कॉलेज के सचिव लक्ष्मी नारायण सिंह प्राचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार, छात्र लोजपा अध्यक्ष मनीष कुमार यादव, पत्रकार बलराम सिंह, विज्ञान स्वरूप सिंह, अनिल सिंह के अलावा अन्य लोगों ने बधाई दी है.