10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में तेज रफ्तार का कहर: कैमूर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, मवेशी के टकराने से हुआ हादसा

बिहार में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. गाड़ियों की तेज गति के कारण असमय ही लोग मौत के शिकार हो रहे हैं. हर दिन राज्य के अलग-अलग जिलों से सड़क हादसों में मौत की खबरे आती रहती हैं. ताजा घटना कैमूर से सामने आयी है.

कैमूर. बिहार में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. गाड़ियों की तेज गति के कारण असमय ही लोग मौत के शिकार हो रहे हैं. हर दिन राज्य के अलग-अलग जिलों से सड़क हादसों में मौत की खबरे आती रहती हैं. ताजा घटना कैमूर से सामने आयी है. रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के मुठानी के समीप सड़क पर खड़े वाहन में मवेशी लदा पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे इस घटना में पिकअप के चालक व खलासी की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों में पिकअप चालक चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी स्वर्गीय सोहराब अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र कासिम अंसारी व खलासी चैनपुर के केवा गांव निवासी नसीम शाह का 22 वर्षीय पुत्र शकील शाह शामिल है. वहीं, दुर्घटना के बाद सड़क पर खड़े वाहन को लेकर चालक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अथक प्रयास कर तीन घंटे बाद पिकअप के केबिन में फंसे चालक व खलासी के शव को बाहर निकल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.

Also Read: इंतजार खत्म: 21 नवंबर से आम लोगों के लिए खुल जाएगा पटना का तारामंडल, मिलेगा साइंस का न्यू एक्सपीरियंस

चैनपुर से रोहतास के खुरमाबाद जा रहे थे मवेशी

जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब सात बजे पिकअप पर सात मवेशी को लोड कर चालक व खलासी चैनपुर से रोहतास के खुरमाबाद लेकर जा रहे थे. इसी बीच पिकअप एनएच दो पर मुठानी के पास पहुंचा, कि पहले से खड़े वाहन में पीछे से पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में चालक व खलासी पिकअप के केबिन में दब गये और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, पिकअप पर लोड चार मवेशी की भी मौत हो गयी.

केबिन में फंसे चालक व खलासी के शव को जेसीबी से बाहर निकाल गया

लोगों ने इसकी सूचना एनएचएआइ और मोहनिया पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस व एनएचएआइ की टीम ने करीब तीन घंटे के अथक प्रयास कर केबिन में फंसे चालक व खलासी के शव को जेसीबी व किरान की मदद से बाहर निकाल गया. इसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. दुर्घटना की सूचना पर चालक व खलासी के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल था.

Also Read: बिहार में घर-घर होगा ट्रासजेंडरों का सर्वे, समाज कल्याण निदेशालय ने जिलों को भेजा निर्देश

चालक की मौत के बाद परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

रविवार की सुबह मुठानी में सड़क दुर्घटना में पिकअप चालक की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बताया जाता है कि मृतक चालक कासिम के भाई और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. इसके बाद कासिम ही अपने घर का सहारा था और इसकी कमाई से घर का खर्च चलता था. लेकिन रविवार की सुबह कासिम की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पता चला है कि मृतक चालक तीन भाई थे. इसमें एक भाई की 2003 में हजारीबाग में ट्रक पलटने से मौत हो गयी थी. जबकि, पिता की भी बीमारी से पहले ही मौत हो गयी है. छोटा भाई बारिश अंसारी घर पर ही रहता है. वहीं, पति की मौत के बाद पत्नी शायरा बीबी का रो रोकर बुरा हाल था. कासिम अपने पीछे चार लड़की और एक लड़का छोड़ गया. बच्चे पिता का शव देख विलाप कर रहे थे. वहीं, इस घटना में मरे खलासी शकील की शादी नहीं हुई थी. घटनास्थल पर मृतक की मां नूरजहां बीबी व पिता नसीम शाह जवान बेटे के शव को देख दहाड़ मार कर रो रहे थे.

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज

गौरतलब है कि एनएच-दो पर लाख प्रयास के बाद भी पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मुठानी के समीप रविवार की सुबह अज्ञात वाहन में पशु लदा पिकअप टकरा गया और इस घटना में चालक व खलासी की मौत हो गयी. वहीं, पिकअप पर लोड चार मवेशी की भी मौत हो गयी. मोहनिया पुलिस की माने तो उक्त घटना को पुलिस गंभीरता से ली है और पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

क्या कहते है थानाध्यक्ष

इस संबंध में थानाध्यक्ष लल्लन कुमार ने बताया कि उपरोक्त घटना में चालक व खलासी की मौत हो गयी. पिकअप पर लोड चार मवेशी की भी मौत हुई है. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप व जीवित बच्चे मवेशी को बरामद करते हुए थाना लाया गया है. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel