गोरखपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. सड़क हादसे में बिहार के दो मजदूरों की मौत हो गयी है, जबि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल है. सभी घयलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिकअप में कुल बिहार के 17 मजदूर सवार थे. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पीछे से पिकअप में टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि पिकअप अनियंत्रित होकर फोरलेन से नीचे गांव में गिर गयी.
दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी. पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, कुछ मजदूरों को हल्की चाोटें आयी है. पिकअप में टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. सड़क हादसे में मृतक मजदूरों की पहचान मोतिहारी के लतियाही बाजार निवासी 28 वर्षीय अरुण पासवान पुत्र बागड़ और 20 वर्षीय नौनक ठाकुर पुत्र नकुनी शर्मा के रूप में हुई है.
वहीं मोतिहारी के भरत पांडेय, त्रिलोचन शर्मा, अमित शाह, सुधीर कुमार व बृजेश पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. जहां पर प्राथमिक इलाज करने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने मृतक मजदूरों के शव को मर्जरी में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना दी है.
Also Read: Bihar News: आरा और मोतिहारी में ATM काटकर लाखों रुपये की चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
जानकारी के अनुसार बिहा के मोतिहारी जिले के 17 मजदूर पिकअप में सवार होकर रोजगार के लिए शिमला जाना था. इन सभी को रोजगार दिलाने के लिए एक ठेकेदार लेकर जा रहा था, इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.