29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, पुरबिया एक्सप्रेस के एसी बोगी में अचानक भरने लगा धुआं, मची अफरा-तफरी

सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन से अपने निर्धारित समय पर खुली थी. ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर आउटर सिग्नल से पहले पहुंची ही थी की तभी ट्रेन के एसी कोच बी 4 में यात्रियों को अचानक धुआं दिखा. इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रेन में अफरा-तफरी मची रही.

बिहार में गुरुवार को एक बार फिर से बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया. सहरसा से आनंद विहार जा रही पुरबिया एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी. ब्रेक वाइंडिंग की वजह से अचानक ट्रेन के एसी कोच बी 4 में धुआं भरने लगा. लोग डर से इधर-उधर भागने लगे, कई यात्री दूसरे शोर करते हुए दूसरे कोच में भी भागे. इस दौरान चलती ट्रेन में यात्रियों के बीच थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मची रही.

कोच अटेंडेंट ने की चेन पुलिंग

एसी कोच में तैनात एक अटेंडेंट ने जब यात्रियों का शोर-शराबा सूना तो तुरंत ही ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर आउटर सिग्नल पर रुक गयी. इसके बाद ट्रेन के यात्री कोच से बाहर कूदने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन के चालक, गार्ड और परिचालन विभाग से संबंधित कर्मचारियों मौके पर पहुंचे, जिसके बाद ब्रेक वाइंडिंग ठीक कर ट्रेन आगे रवाना हुई.

पहिए के पास ब्रेक वाइंडिंग होने से हुई घटना

बताया जा रहा है कि चेन पुलिंग के बाद ट्रेन आउटर सिग्नल पर करीब 10 मिनट से अधिक देरी तक रुकी रही. हालांकि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण ब्रेक वाइंडिंग ही बताया जा रहा है. वहीं शॉर्ट सर्किट भी इस घटना के पीछे का कारण हो सकता है. फिलहाल यह जांच का विषय बना हुआ है.

कोच में धुआं दिखने के बाद मची अफरा तफरी

जानकारी के अनुसार, सहरसा-आनंद विहार 15279 पुरबिया एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन से अपने निर्धारित समय पर खुली थी. ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर आउटर सिग्नल से पहले पहुंची ही थी की तभी ट्रेन के एसी कोच बी 4 में यात्रियों को अचानक धुआं दिखा. कोच में तैनात बेडरोल कर्मचारी घबरा गया. गेट खोल कर देखा तो नीचे पहिया के पास से काफी धुआं निकल रहा था. इसके बाद यात्री भी कोच में धुआं देख कर घबरा गये और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कुछ देर के लिए कोच में काफी अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद एसी कोच में तैनात एक कर्मचारी ने चेन पुलिंग कर आउटर सिग्नल पर ट्रेन रोक दी.

Also Read: बक्सर रेल हादसे की पहली जांच रिपोर्ट : पटरी में थी खराबी, तेज झटके के कारण बेपटरी हुई नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस

10 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन

घटना के बाद सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने पूरी जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर भी 10 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. रेल कर्मचारियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का क्यों हो रहा है विरोध? क्या है अभ्यर्थियों की मांग, जानिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें