29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में बाहरी फेरीवाले के कमरे में मिला टाइम बम, किरायेदार रखने वालों को भारी पड़ सकती है ये भूल…

Time Bomb News: बिहार में 3 टाइम बम मिलने से हड़कंप मचा है. यूपी के रहने वाले फेरीवाले समेत अन्य लोग इसमें लिप्त हैं. किराये के मकान में बिना सत्यापन के ये लोग रह रहे थे. वहीं मामले का कनेक्शन कश्मीर से जुड़ता जा रहा है. जानिए क्या है मामला..

Time Bomb News: बिहार में अगर आप किरायेदार रखते हैं तो एक छोटी सी चूक आपको बड़ी मुसीबत में फंसा सकती है. किराये के लोभ में अगर आप भी ये भूल कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइये. मुजफ्फरपुर में उत्तर प्रदेश के फेरीवाले समेत 3 लोगों को पुलिस ने टाइम बमों के साथ पकड़ा है. जिस मकान से बम बरामद किए गए हैं वहां कई और किरायेदार रहते हैं. मामले के खुलासे के बाद सभी परिवार दहशत में हैं.

यूपी के फेरीवाले समेत तीन लोगों को पकड़ा गया

मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया स्थित मो. जावेद अहमद उर्फ सिंकू के घर से बरामद तीन टाइम बम मामले की जांच अब एनआइए, आइबी समेत कई अन्य जांच एजेंसियां कर रही है. मिठनापुर के किराये के एक मकान में यूपी के फेरीवाले समेत तीन लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये सभी संदिग्ध इस मकान में बतौर किरायेदार रहते थे. वो दूसरे प्रदेश से आकर यहां रह रहे थे और फेरी का धंधा करते थे. इनके कमरे में बम मिलने से सनसनी फैली है.

बिना सत्यापन ही किराये पर दिया कमरा

जिस मकान से यूपी के फेरीवाले समेत अन्य को टाइम बम के साथ दबोचा गया. उस बिल्डिंग में दो दर्जन से अधिक किरायेदार रहते हैं. इनका सत्यापन स्थानीय स्तर पर किसी भी थाने में नहीं किया गया था. अन्य किरायेदारों को भी बिना जाने-पहचाने व बगैर सत्यापन के कमरा व फ्लैट किराये पर दे देना आम बात है. उस मकान में अधिकांश किरायेदार जिले से बाहर के ही हैं.

Also Read: बिहार में मिले 3 टाइम बम: पुलवामा कनेक्शन आया सामने, समी खान के मोबाइल का डिलीट चैट खोलेगा बड़ा राज
कश्मीर तक जुड़ रहे तार

बता दें कि यहां उत्तर भारत से अधिक लोग फेरी वाले का काम करने पहुंचते हैं. ठंड के सीजन के बाद ये लौट जाते हैं. पश्चिम बंगाल से भी बड़ी तादाद में ये फेरीवाले पहुंचते हैं और बगैर सत्यापन ही आसानी से इन्हें कमरा मिल जाता है. तीन कोठिया के इस मकान में ड्रग्स मामले में छापेमारी के दौरान टाइम बम बरामद हुआ. पकड़ाए गए संदिग्धों के तार कश्मीर तक जुड़े मिले हैं. यूपी के फेरीवाले के मोबाइल में कई संदिग्धों के मोबाइल नंबर भी मिले हैं जिसकी जांच हो रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें