21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट बुकिंग शुरू,आठ नवंबर से दरभंगा से उड़ेंगे दिल्ली, मुंबई तथा बेंगलुरू के लिए विमान

पटना : दरभंगा से हवाई सेवा आठ नवंबर से शुरू हो जायेगी. इसके लिए टिकट की बुकिंग पूर्व घोषित तिथि से पहले ही सोमवार से शुरू हो गयी है. लोगों ने टिकट बुक कराना शुरू कर दिया है. टिकट की बुकिंग 30 सितंबर से शुरू होने वाली थी. इसकी घोषणा केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की थी, लेकिन विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार से ही बुकिंग खोल दी.

पटना : दरभंगा से हवाई सेवा आठ नवंबर से शुरू हो जायेगी. इसके लिए टिकट की बुकिंग पूर्व घोषित तिथि से पहले ही सोमवार से शुरू हो गयी है. लोगों ने टिकट बुक कराना शुरू कर दिया है. टिकट की बुकिंग 30 सितंबर से शुरू होने वाली थी. इसकी घोषणा केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की थी, लेकिन विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार से ही बुकिंग खोल दी.

आठ नवंबर से दिल्ली, मुंबई तथा बेंगलुरू के लिए विमान उड़ान भरने लगेंगे. दरभंगा के लिए पहला विमान जहां बेंगलुरु से उड़ान भरेगा, वहीं दरभंगा से पहला विमान दिल्ली के लिए रवाना होगा. दीवाली-छठ पर इस बार इस इलाके के लोग हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे. यहां से हवाई सफर की शुरुआत होने से दरभंगा के अलावा मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया सहित उत्तर बिहार के 22 जिला के लोगों को सुविधा होगी.

उड़ान-2 के तहत शुरू हुई हवाई सेवा रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के उड़ान-2 के तहत दरभंगा से हवाई सेवा का निर्णय लिया गया था. 15 जून 2016 को उड़ान की स्वीकृति मिली. 24 जनवरी, 2018 को स्पाइसजेट को तीन हवाई मार्ग पर उड़ान की अनुमति मिली. 24 दिसंबर, 2018 को तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी आधारशिला रखी. इसके बाद रनवे व टर्मिनल निर्माण का कार्य आरंभ हुआ.

विमान संख्या कहां से कहां तक उड़ने का समय पहुंचने का समय

एसजी705 मुंबई दरभंगा 9.40 सुबह 12.10 दोपहर

एसजी706 दरभंगा मुंबई 12.40 दोपहर 3.10 दोपहर

एसजी493 बेंगलुरु दरभंगा 8.45 सुबह 11.15 दोपहर

एसजी494 दरभंगा बेंगलुरु 4.25 दोपहर 6.55 शाम

एसजी496 दरभंगा दिल्ली 11.45 दोपहर 1.30 दोपहर

एसजी495 दिल्ली दरभंगा 2.10 दोपहर 3.55 दोपहर

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें