11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में चिता जलाने के लिए कम पड़ी लकड़ियां, गर्मी से हो रही है रोजाना 15 से 20 मौतें

बिहार के आरा में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी और लू का सितम एक बार फिर कोरोना महामारी की भयावह याद को ताजा कर रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि आये दिन हीट स्ट्रोक से हो रही मौत के आंकड़े जो आ रहे हैं, वो खुद-ब-खुद बयां कर रही है.

आशुतोष पाण्डेय, आरा. बिहार के आरा में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी और लू का सितम एक बार फिर कोरोना महामारी की भयावह याद को ताजा कर रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि आये दिन हीट स्ट्रोक से हो रही मौत के आंकड़े जो आ रहे हैं, वो खुद-ब-खुद बयां कर रही है. हालात ऐसे हो गये हैं कि अब चिता जलाने के लिए लकड़ियां भी कम पड़ गई है.

तीन-चार दिनों में काफी बढ़ गये आंकड़े

कोरोना में जैसे हालात अस्पताल और श्मशान घाटों पर थे, ठीक वैसा ही मंजर पिछले 3-4 दिनों से आरा के बड़हरा प्रखंड स्थित महुली गंगा घाट पर देखने को मिल रहा है. जहां एक चिता की आग अभी बुझ भी नहीं पा रही है कि दूसरी चिता को आग लगाने का सिलसिला लागातार जारी है. लकड़ी दुकानदार की माने तो दो तीन दिनों के अंदर जिस तरीके से मौत हुई है इसमें सैकड़ों की संख्या में शव आने से लकड़ी कम पड़ जा रही है. हालांकि भोजपुर जिले में अधिकारिक तौर पर हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या 5 बतायी जा रही है.

डोम राजा ने भी माना कि हालात अच्छे नहीं 

जिस तरह से अस्पताल में मरीजों की संख्या और वहां हो रही मौत के बाद श्मसान घाट पर चिता बोझे जा रहे इससे यह लग रहा है कि या तो सरकारी आंकड़ों को छुपाया जा रहा है या फिर जो आंख के सामने मंजर दिखाई दे रहा है, वो ग़लत है. जब इसकी पड़ताल करने प्रभात खबर डिजिटल के संवाददाता ने महुली गंगा घाट पर पहुंच कर ग्राउंड रिपोर्ट ली तो वहां चिता को आग देने वाले डोम राजा ने भी बेताहासा हो रही मौत पर मुहर लगाते हुए कहा कि दो तीन दिनों के अंदर यहां इतनी लाशें आ रही है कि एक चिता की आग बुझती नहीं है कि दूसरे चिता में आग दिये जाने की बात आ जाती है. सिलसिला आज भी जारी है.

45 डिग्री तक पहुंच गया था तापमान 

भोजपुर में तापमान करीब 45 डिग्री तक पहुंच गया है और आगे की गोले की तरह बह रही गर्म हवा से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आरा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ ऋषि ने बताया कि हर दिन 15 से 20 मौत हो रही है. भीषण गर्मी, लू और हिट वेव के चपेट में आने से सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न अस्पतालों में प्रति दिन 40 से 50 मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं. जिनमें हीट स्ट्रोक का सिंटम दिखाई दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें