17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 मार्च तक पूरा होगा नल जल योजना का काम, गर्मी में बिहार के लोगों को नहीं होगी पानी की दिक्कत

मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत एक लाख 14,691 वार्डों के एक करोड़ 83 लाख से अधिक परिवारों को हाउस कनेक्शन देना है. इसमें अधिकतर परिवारों को हाउस कनेक्शन दे दिया गया है.

पटना. मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत एक लाख 14,691 वार्डों के एक करोड़ 83 लाख से अधिक परिवारों को हाउस कनेक्शन देना है. इसमें अधिकतर परिवारों को हाउस कनेक्शन दे दिया गया है.

अब गर्मी में इन लाभुकों को 24 घंटे नियमित पानी मिले, इसके लिए पीएचइडी और पंचायती राज विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी वार्डों में चलंत टीम बनाकर योजना की निगरानी कराएं, ताकि गर्मी में भी लोगों को नियमित पानी मिले.

वहीं, विभाग ने अधिकारियों को 30 मार्च तक बाकी बचे काम को पूरा करने का भी दिशा-निर्देश दिया है.

इन जिलों में विशेष तैयारी करने का निर्देश

पीएचइडी ने नालंदा, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई,भागलपुर, बांका,मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, समस्तीपुर,दरभंगा के अभियंताओं को गर्मी तक ब्लॉक स्तर पर विशेष नजर बना कर रखने को कहा है.

चलंत टीम के पास रहेंगे सभी औजार

गर्मी के मौसम में कई जिलों में पानी की गिरावट होती है. ऐसे जिलों में जहां जलापूर्ति योजना के तहत पानी पहुंचाया गया है. वहां पर चलंत टीम को सभी औजार देकर ही फील्ड में भेजा जायेगा,ताकि कहीं भी योजना में ब्रेक आने पर उसे तुरंत दुरुस्त किया जाये.

जल स्तर की गिरावट पर रहेगी नजर

पीएचइडी ने गर्मी में पानी की दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर अधिकारियों को जिलों में तैयार रहने का निर्देश दिया है. जलापूर्ति योजना से जुड़े लाभुकों को नियमित पानी देने एवं वैसे जगहों पर जहां पानी की दिक्कत पिछले वर्ष हुई है.

उन इलाकों का सर्वे हर दिया जाये. भू-जल में गिरावट आने पर तुरंत उन इलाकों में पानी की व्यवस्था भी कराया जाये. वहीं, सभी अधिकारी एक-दूसरे से वाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंगे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें