23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bakrid 2023: पटना में माहौल बिगाड़ने वाले पर होगी कार्रवाई, गांधी मैदान में खुला अस्थायी थाना

बकरीद के दिन सभी मस्जिदाें, खानकाहाें व ईदगाहाें के पास पुलिस तैनात रहेगी. मंगलवार काे गांधी मैदान में अस्थायी थाना खुल गया है, जहां करीब 20 पुलिस अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है.

पटना. बकरीद को लेकर 29 जून को शहर के गांधी मैदान में सुबह साढ़े सात बजे नमाज अदा की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने मंगलवार को गांधी मैदान का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने कहा कि बकरीद को लेकर तैयारी की जा रही है. बुधवार से लेकर गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. केवल बकरीद के नमाज से जुड़े लोगों व प्रशासनिक तैयारियों से जुड़े पदाधिकारियों व कर्मियों का प्रवेश होगा.

350 मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती 

पटना जिले में नमाज को लेकर प्रमुख नमाज स्थल चिह्नित किये गये हैं. उन जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी अलर्ट रहेंगे व भ्रमण करेंगे. इसके लिए 350 मजिस्ट्रेट सहित 600 पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सभी थानों में शांति समिति की बैठक हुई है.

माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई

डीएम ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई होगी. संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जायेगी. असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई होगी. डीएम ने लोगों से आपस में मिल-जुल कर त्योहार मनाने की अपील की है. गांधी मैदान में नमाजियों के नमाज अदा करने को लेकर साफ-सफाई, पार्किंग, विधि-व्यवस्था, जलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है. पार्किंग स्थल चिह्नित किया गया है.

Also Read: Bakrid, Eid al-Adha 2023: बकरीद की नमाज कब पढ़ी जाएगी? अभी जान लीजिए सही समय व तारीख
गांधी मैदान में खुला अस्थायी थाना

बकरीद के दिन सभी मस्जिदाें, खानकाहाें व ईदगाहाें के पास पुलिस तैनात रहेगी. मंगलवार काे गांधी मैदान में अस्थायी थाना खुल गया है, जहां करीब 20 पुलिस अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. साेशल मीडिया पर पुलिस की टीम पैनी नजर बनाये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें