Mahagathbandhan Rally: बिहार का सियासी पारा अब चढ़ गया है. लोकसभा चुनाव की तैयारी का शंखनाद अब महागठबंधन की ओर से भी हो चुका है. पूर्णिया रैली से महागठबंधन के 7 घटक दलों ने एकजुट होने का संदेश देते हुए विशाल जनसभा का आयोजन का आगाज किया. दूर-दराज से यहां महागठबंधन समर्थकों का हुजूम जमा हुआ. महिलाओं में सबसे अधिक तेजस्वी यादव का क्रेज देखने को मिला.
उत्साह पर चिलचिलाती धूप का कोई असर नहीं
महागठबंधन के लगभग तमाम दिग्गज पूर्णिया की महारैली में जुटे थे. सीमांचल में ये लोकसभा चुनाव की तैयारी का बिगुल बजाया जा रहा था. एक तरफ जहां मौसम ने तेजी से करवट लिया है और प्रचंड धूप ने दस्तक समय से पहले दे दी है. वहीं दूसरी ओर शनिवार को महागठबंधन समर्थकों के उत्साह में इस चिलचिलाती धूप का कोई असर नहीं पड़ा. वो दूर-दराज से आए और इस रैली को सफल बनाया.
महिलाओं में तेजस्वी का क्रेज
महारैली में आनेवालों में महिला कार्यकर्ताओं की अच्छी सहभागिता रही. सुदुर ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाली अधिकतर महिलाएं लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव की एक झलक देखने के लिए आगे आने का प्रयास करती रहीं. जो नहीं पहुंच सकीं, वे वीडियो प्रसारण में ही देखकर पहचान कराते देखी गयीं. महलाएं अपने साथ आई समर्थक से कहती दिखीं- है देखा... लालू के बेटा तेजस्वी..बता दें कि महागठबंधन की इस रैली में सीमांचल के सात जिलों समेत भागलपुर जिले से भी लोगों के आने का सिलसिला सभा समाप्त होने तक बना रहा.
पूर्णिया रैली में महागठबंधन समर्थकों का हुजूम
पूर्णिया रैली में महागठबंधन समर्थकों का हुजूम इस कदर जुटा कि पुलिस प्रशासन को व्यवस्था संभालने में काफी जद्दोजहद करना पड़ा. समर्थक अपने नेता के करीब जाने की चाह में दिखे. वो बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ते रहे. वहीं एक तरफ जहां रैली संपन्न होने के कगार पर था तो दूसरी तरफ समर्थकों के आने के सिलसिला थमा नहीं था. लालू यादव ने अपने संबोधन से राजद समर्थकों का उत्साह और बढ़ा दिया.