12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नयी शिक्षक नियमावली के विरोध में नियोजित शिक्षकों का प्रदर्शन, काली पट्टी बांध आज करेंगे संकल्प सभा

एक मई को सभी 38 जिला मुख्यालयों पर नियोजित शिक्षक काली पट्टी बांधकर संकल्प सभा आयोजित करेंगे. वहीं, पांच मई को शिक्षकों का बड़ा जुटान पटना में होगा, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी.

बिहार में करीब पौने दो लाख शिक्षकों का नियोजन होना है. नयी नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है और अब सरकार ने वेतनमान भी तय कर दिया है, लेकिन बिहार में नियोजित शिक्षक संघ इससे संतुष्ट नहीं है. नयी नियमावली के विरोध में टीइटी एसटीइटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की तरफ से रविवार को ऑनलाइन बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक और प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने बताया की नयी नियमावली में व्यापक पैमाने पर त्रुटियां हैं, जिन्हें सुधार करने की आवश्यकता है.

काली पट्टी बांध करेंगे संकल्प सभा

एक मई को सभी 38 जिला मुख्यालयों पर नियोजित शिक्षक काली पट्टी बांधकर संकल्प सभा आयोजित करेंगे. वहीं, पांच मई को शिक्षकों का बड़ा जुटान पटना में होगा, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी. दूसरी ओर जहानाबाद के डीइओ की तरफ से शिक्षक नेताओं पर की गयी कार्रवाई को संघ ने गलत बताया है और विभाग से डीइओ को लेकर संज्ञान लेने को कहा है.

जहानाबाद में शिक्षक नेताओं पर हुई कार्रवाई का संज्ञान ले विभाग, वरना होगा आंदोलन

जहानाबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा लोकतांत्रिक रूप से आंदोलन कर रहे संगठन के चार दर्जन से अधिक शिक्षक नेताओं पर की गयी कार्रवाई को गलत और अलोकतांत्रिक बताते हुए निंदा की तथा इसे शिक्षकों के आवाज को दबाने एवं भयादोहन की नीति करार दी. साथ ही विभाग से मांग की गयी कि शीघ्र ही कार्रवाई वापस लेते हुए संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाये, अन्यथा जहानाबाद से पटना तक शिक्षक संघर्ष को बाध्य होंगे.

Also Read: बिहार में शिक्षकों के लिए 18 जून को होगी दक्षता परीक्षा, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
बिना किसी शर्त के नयी नियमावली में शिक्षकों को समाहित किया जाये

शिक्षकों ने मांग की है कि कार्यरत सभी शिक्षकों को बिना किसी शर्त के नयी नियमावली में शिक्षकों को समाहित किया जाये एवं वेतन निर्धारण का जो स्ट्रक्चर निर्धारित किया गया है, उसे राज्यकर्मी के अनुरूप निर्धारित किया जाये. मौके पर सभी जिला कमेटी एवं राज्य कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें