बलुआ बाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर भीमपुर पंचायत के भीमपुर फारी में मंगलवार की शाम सशक्त मतदाता, सशक्त लोकतंत्र के बैनर तले स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बीडीओ राकेश गुप्ता ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया. बीडीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. भीमपुर फारी गांव में मंगलवार की शाम स्वीप कार्यक्रम आयोजित की गयी थी, जिसमें मौजूद लोगों को अधिक से अधिक मतदान को लेकर संकल्प दिलाया गया और सभी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर पंचायत सचिव, सेक्टर,बीपीएम, जीविका दीदी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

