एसडीएम व एसडीपीओ ने इंदिरा नगर व मलहद में महादलित टोला का किया भ्रमण चुनाव के दौरान वोटरों को धमकाने या किसी तरह का प्रलोभन देने वालों पर होगी कार्रवाई सुपौल विधानसभा चुनाव को लेकर सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार और एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने सदर प्रखंड के विभिन्न भेद्य टोला मोहल्ला का भ्रमण किया. इस दौरान मतदाताओं से मतदान के संबंध में जानकारी ली. एसडीएम व एसडीपीओ ने इंदिरा नगर और मलहद स्थित महादलित टोला का भ्रमण किया. पूछताछ के क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि यहां मतदान करने में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं होती है. यहां पर जितने भी मतदान केंद्र हैं सभी पर पिछले लोकसभा चुनाव में भी शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ था एवं इस बार भी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराया जाएगा. भ्रमण के दौरान स्थानीय बीएलओ से भी पूछताछ की गई एवं भेद्य मतदाताओं के बारे में जानकारी ली गई. एसडीएम और एसडीपीओ ने बताया कि निर्वाचन के दिन से ही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होगी एवं किसी भी तरह से कोई भी असामाजिक तत्व यदि मतदाताओं को डराने धमकाने या किसी तरह का प्रलोभन संबंधी गतिविधि करते हैं तो उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. भ्रमण के क्रम में महादलित टोला में फ्लैग मार्च किया गया और लोगों में मतदान के प्रति विश्वास बहाल करने के लिए सभी से बातचीत की गई. अधिकारियों ने वोटरों से निर्भीक होकर चुनाव में मतदान करने की अपील की. मौके पर सीओ आनंद कुमार, थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

