-पिकअप व चोरी की गाय जब्त त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र में मवेशी चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. हालात ऐसे हैं कि आए दिन गाय, भैंस और बकरी की चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे पशुपालक काफी परेशान हैं. शुक्रवार की देर रात लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 11 में मवेशी चोरी की कोशिश कर रहे चार चोरों में से दो को ग्रामीणों ने पिकअप और चोरी की गई एक गाय के साथ रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना को लेकर पीड़ित पशुपालक लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 11 निवासी छोटू राय ने त्रिवेणीगंज थाने में चार चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात अचानक उनकी नींद खुली. उन्होंने देखा कि उनके घर के बाहर स्थित गोहाल से बकरी जोर-जोर से आवाज कर रही है. जब वे बाहर निकले तो पाया कि एक पिकअप वाहन उनके दरवाजे के सामने खड़ा है और दो व्यक्ति उसमें खड़े हैं, जबकि दो अन्य लोग उनकी गाय को गोहाल से निकालकर पिकअप पर लादने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और चारों चोरों का पीछा किया. इस दौरान दो चोर भागने में सफल रहे, जबकि दो को मौके से पिकअप वाहन और एक गाय सहित पकड़ लिया गया. गिरफ्तार चोरों की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी भवानीपुर निवासी अर्जुन कुमार यादव और हरिहरपट्टी निवासी मोहम्मद मेहरबान खान बताया. वहीं फरार आरोपियों की पहचान हरिहरपट्टी निवासी मोहम्मद फुलकान खान और ठाढ़ी भवानीपुर निवासी दिलखुश कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले उनके गोहाल से तीन बकरियां और तीन खस्सी चोरी हुए थे. उन्हें शक है कि इस घटना में भी यही गिरोह शामिल था. ग्रामीणों ने पिकअप वाहन की नंबर प्लेट घिसा हुआ पाया और पिकअप के डाला में एक गाय पहले से लदा हुआ पाया. वही थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों चोरों को पिकअप वाहन और चोरी की गई गाय के साथ हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

