सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के 145 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को टीएचआर का वितरण किया गया. ढोली पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 61, 72, 68, 62 और 47 सहित प्रखंड क्षेत्र के 145 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण सीडीपीओ लक्ष्मी कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी, रोशन जहां, बबीता कुमारी, रंजू कुमारी द्वारा किया गया. महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी ने बताया कि गर्भवती, धात्री, कुपोषित, अति कुपोषित महिला लाभार्थीयो को चावल, दाल, सोयाबीन, तेल, मसाला, नमक सहित अन्य सूखा राशन का वितरण किया गया. इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका मीरा कुमारी और सहायिका शनिचरी देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

