-नेत्रहीन मतदाताओं को मताधिकार के लिए उपलब्ध करायी जायेगी ब्रेल लिपि में डम्मी बैलेट सीट : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुपौल. बिहार विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के अभ्यर्थियों का नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हुई. इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सावन कुमार ने समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 41 निर्मली, 42 पिपरा, 43 सुपौल, 44 त्रिवेणीगंज (अजा) एवं 45 छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 अक्टूबर 2025 तक कुल 57 अभ्यर्थियों ने संबंधित आरओ के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. जिसमें निर्मली से 08, पिपरा से 22, सुपौल से 09, त्रिवेणीगंज (अजा) से 05 एवं छातापुर से 13 अभ्यर्थी शामिल हैं. इसके बाद 21 अक्टूबर को संवीक्षा के दौरान मात्र 01 विधानसभा क्षेत्र पिपरा से 08 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र को अस्वीकृत किया गया. बाकी सभी विधानसभा क्षेत्र में जितने अभ्यर्थियों ने नामांकन किया व सभी सही पाया गया. 23 अक्टूबर को नाम वापसी के अंतिम दिन पिपरा विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार प्रभात ने अपना अभ्यर्थिता वापस लिया. इस प्रकार पांचों विधानसभा क्षेत्र में अब 48 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में बचे हैं. नाम वापसी के उपरांत संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रारूप 07 क तैयार कर लिया गया है. जिसकी जांच 24 अक्टूबर को निर्वाचन विभाग पटना में किया जायेगा. जांचोपरांत मत्रपत्रों का मुद्रण किया जायेगा. डीएम ने बताया कि नेत्रहीन मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किये जाने के लिए ब्रेल लिपि में डम्मी बैलेट सीट का मुद्रण किया जायेगा. जबकि मतदान कराने के लिए कर्मियों का द्वितीय रेंडेमाईजेशन प्रेक्षकों की उपस्थिति में गुरुवार को कराया गया. वहीं मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 30 अक्टूबर से 04 नवंबर 2025 तक सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में कराया जायेगा. 242 पीडब्लूडी निर्वाचकों की ली जायेगी होम वोटिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में 242 पीडब्लूडी निर्वाचकों की होम वोटिंग ली जायेगी. जिसमें निर्मली विधानसभा क्षेत्र के 29, पिपरा के 30, सुपौल के 103, त्रिवेणीगंज (अजा) 43 एवं छातापुर विधानसभा क्षेत्र के 37 मतदाता शामिल हैं. इस मौके पर एसपी शरथ आरएस, एडीएम सचिदानंद सुमन, उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

