14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलयुंगा नदी तट पर गूंज रही भक्ति और उत्साह की धुन

पूरे क्षेत्र में इन दिनों भक्ति, श्रद्धा और लोक संस्कृति की सुगंध फैल गई है

निर्मली. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर निर्मली में श्रद्धा और उल्लास का माहौल है. जैसे-जैसे सूर्य उपासना का यह पर्व नजदीक आ रहा है, तिलयुंगा नदी के तटवर्ती घाटों पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. श्रद्धालु और नगर प्रशासन मिलकर घाटों की सफाई, मरम्मत और सजावट में जुटे हैं ताकि व्रतियों को पूजा-अर्चना के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. नगर प्रशासन की ओर से घाटों पर सफाई और प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा इंतजाम भी किए जा रहे हैं. रात के समय पर्याप्त रोशनी के लिए लाइटों की व्यवस्था की जा रही है, वहीं नदी तटों पर कीचड़ हटाने और रास्तों को समतल करने का कार्य भी जारी है. दूसरी ओर, स्थानीय श्रद्धालु भी पूरे समर्पण के साथ छठ घाटों को स्वच्छ और आकर्षक बनाने में लगे हैं. महिलाएं पारंपरिक गीत गाते हुए घाटों की सफाई कर रही हैं, जबकि युवा वर्ग सजावट और रंगाई-पुताई में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. छठ व्रती अब नहाय-खाय के साथ व्रत की तैयारियां शुरू कर चुकी हैं और पूरे विधि-विधान से सूर्य देव की उपासना में जुटी हैं. निर्मली डीएसपी राजू रंजन कुमार ने बताया कि प्रशासन ने छठ पर्व को लेकर सुरक्षा और स्वच्छता दोनों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. घाटों पर पुलिस बल और स्वच्छता कर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि श्रद्धालु शांति और सुव्यवस्था के माहौल में पूजा संपन्न कर सकें. पूरे क्षेत्र में इन दिनों भक्ति, श्रद्धा और लोक संस्कृति की सुगंध फैल गई है. तिलयुंगा नदी के किनारे से लेकर नगर के गलियारों तक छठ मइया के गीतों की गूंज सुनाई दे रही है, और हर कोई कह रहा है “ऊग हो सूरज देव, अरघ के बेर भइल…”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel