वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनुमंडलीय सभागार में एसडीएम ने की बैठक चुनावकर्मियों को वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का दिया निर्देश त्रिवेणीगंज. विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोटरों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडलीय सभागार में बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जीविका दीदी, सेविका, सहायिका, स्वच्छता कर्मी, स्वच्छता पर्यवेक्षक,आशा कार्यकर्ताओं, विकास मित्रों, एलएस को मिलकर इंटीग्रेटेड अप्रोच के साथ विटिआर बढ़ाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए गए और लोकतंत्र की मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से कम विटिआर यानि जहां पिछले विधानसभा चुनाव कम मतदान हुआ है उस क्षेत्र में डेली एक्टिविटी फील्ड में करने के निर्देश दिए गए. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पिछली बार 64 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम ने बताया कि स्वीप को लेकर विधानसभा स्तरीय एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभाग जीविका,आईसीडीएस और स्वच्छता इन सभी विभागों के नोडल ऑफिसर और इनके कर्मी उपस्थित हुए. सभी को त्रिवेणीगंज विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जो विभिन्न कार्यक्रम करने हैं उसके लिए दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं. सभी को बताया गया कि 11 नवंबर को जो हमारा मतदान का दिवस है सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सभी मतदाताओं तक यह सूचना पहुंचाएं और उन सब को प्रोत्साहित करें कि वे लोग आकर अपने मतदान केंद्र पर मतदान करें. एसडीएम ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अवश्य वोटिंग करें. बैठक में डीसीएलआर संस्कार रंजन, ईओ राज साहिल, सीडीपीओ रंजनी गुप्त, जीविका बीपीएम महबूब आलम बीडीओ अभिनव भारती, एलएस प्रीति कुमारी, संगीता सिन्हा, ब्यूटी सिंह, रंजना कुमारी, रंजू कुमारी, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक रूबी कुमारी, प्रतापगंज बीडीओ अमरेश कुमार, आरओ रिया राज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

