निर्मली बिहार विधानसभा चुनाव के तहत प्रत्याशियों का कराये जा रहे नामांकन के चौथे दिन गुरूवार को जदयू प्रत्याशी के रूप में सीटिंग विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव ने आरओ सह एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया. एसडीएम कार्यालय से बाहर निकलने पर वहां पहले खड़े एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहना कर स्वागत किया. नामांकन करने बाद प्रत्याीशी के समर्थन में बोथरा कैंपस में एक जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद दिलेश्वर कामैत सहित एनडीए के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. मंच से नेताओं ने सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा. कहा कि विकास की रफ्तार पकड़ चुकी बिहार को फिर से एनडीए सरकार की जरूरत है. वहीं अनिरूद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि जनता का आशीर्वाद और समर्थन हमारे साथ है. आने वाला भविष्य निश्चित रूप से उज्जवल होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

