21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमडीएम में कीड़ा व मरा छिपकली मिलने का मामला निराधार

मध्य विद्यालय कटहारा खतवे टोला में बुधवार को एमडीएम खाने से बच्चों के बीमार होने का मामला

मध्य विद्यालय कटहारा खतवे टोला में बुधवार को एमडीएम खाने से बच्चों के बीमार होने का मामला स्कूल के सभी बच्चे स्वस्थ, गुरुवार को एमडीएम का किया गया संचालन छातापुर मध्य विद्यालय कटहारा खतवे टोला में बुधवार को एमडीएम खाने से बच्चों के बीमार पड़ने के मामले की जांच में कई खुलासे हुए हैं. प्रभारी बीईओ देश कुमार यादव, पीएम पोषण के प्रखंड साधनसेवी विनोद कुमार गुरुवार को विद्यालय पहुंचे. प्रारंभिक जांच में यह मामला स्थानीय राजनीति से प्रेरित पाया गया है. एमडीएम में कीड़ा और मरा हुआ छिपकली मिलने की पुष्टि नहीं हुई और ना ही उसका कोई साक्ष्य मिला है. गुरुवार को मेन्यू के मुताबिक एमडीएम का संचालन हुआ और बच्चों के बीच परोसा गया. प्रखंड साधनसेवी स्वयं भी बच्चों के साथ बैठक एमडीएम ग्रहण करते नजर आये. साधनसेवी ने बताया कि यह मामला पूरी तरह सुनियोजित है और एचएम तथा विभाग को बेवजह बदनाम करने का प्रयास है. विद्यालय के सभी बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं और अन्य दिनों की भांति गुरुवार को भी विद्यालय में एमडीएम का संचालन किया गया. जांच के दौरान एक भी शिकायतकर्ता विद्यालय नहीं पहुंचे. कुछ अभिभावक पहुंचे थे जिन्होंने इस मामले को मनगढ़ंत व झुठा करार दिया है. बताया कि एडीएम बनाने में मात्रा, मानक एवं प्रशिक्षण में बताये गए विधि का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी एचएम को पत्र भेजा जाता है, ताकि बच्चों को स्वस्थ्य, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण एमडीएम परोसा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel