10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध स्थिति में किशोर की मौत, जांच जारी

छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत की घटना

छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत की घटना परिजनों के मना करने के बाद भी पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम में छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत में गुरुवार रात एक किशोर की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक किशोर माधोपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह निवासी मो. कमरूल का पुत्र मो. तौसिफ (12) बताया जा रहा है. हालांकि मृतक के परिजन तौसिफ की मौत बुखार के कारण होने का दावा कर रहे हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. असमान्य मौत का संदेह होने पर थानाध्यक्ष द्वारा वरीय अधिकारी को घटना से अवगत कराया गया. इसके बाद एसडीपीओ विभाष कुमार मृतक के घर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इसके बाद एसडीपीओ ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया. इस दौरान मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. हालांकि पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस वाहन से ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. उधर, मृतक की मां सबेरुन खातून ने बताया कि तौसिफ बीते तीन चार दिनों से बुखार से पीड़ित था. उसका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा था. गुरुवार की रात भी तेज बुखार और सरदर्द की शिकायत थी. शुक्रवार की सुबह नींद से जगाने गये तो उसे मृत अवस्था में पाया. इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी गई. उधर, थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि किशोर की संदिग्ध मौत को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया गया है. मामले में फिलहाल यूडी केस दर्ज किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिसम्मत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel