– 10 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद – धनतेरस आज, बाजारों में ज्वेलरी, बर्तन व इलेक्ट्रोनिक्स की सजी दुकानें सुपौल. दीपावली और धनतेरस के आगमन के साथ ही सुपौल समेत आसपास के इलाकों के बाजारों में रौनक लौट आई है. शहर के मुख्य बाजारों से लेकर चौक-चौराहों तक दुकानों की सजावट देखने लायक है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 10 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय होगा. त्योहारों को लेकर ज्वेलरी, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक्स के व्यापारी पूरी तैयारी में जुटे हैं. दुकानों में आकर्षक लाइटिंग और विशेष सजावट की गई है. ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष छूट और ऑफर भी दिए जा रहे हैं. ज्वेलरी की दुकानों में लौटी रौनक धनतेरस पर सोना-चांदी की खरीदारी शुभ मानी जाती है. इसे देखते हुए शहर की ज्वेलरी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. प्रसिद्ध ज्वेलरी व्यवसायी आनंद अग्रवाल ने बताया कि इस बार बाजार में अच्छी बिक्री की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर सोने-चांदी के बिस्कुट, सिक्के, चांदी की बनी नोट, विक्टोरिया सिक्का, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति और विशेष डिजाइन की सोने की चेन उपलब्ध है. अग्रवाल के अनुसार, धनतेरस पर चांदी के सिक्कों और सोने की अंगूठियों की सबसे अधिक मांग रहती है. बर्तन की दुकानों पर महंगाई की मार धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए बर्तनों की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है. दुकानों में पीतल की पूजा थाली, दीये, लोटा, बर्तन स्टैंड जैसे कई आकर्षक सामान सजे हैं. लोग अपने-अपने पसंद के बर्तन धनतेरस से पहले ही खरीदने लगे हैं. लोगों का कहना है कि धनतेरस के दिन अत्यधिक भीड़ के कारण पहले ही बर्तन खरीद रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार भी सजा धनतेरस और दीपावली को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों ने भी पूरी तैयारी कर ली है. बाजार में टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मोबाइल फोन, एसी, रूम हीटर जैसे नए मॉडल ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं. दुकानों के बाहर शेड लगाकर मॉडल डिस्प्ले किए गए हैं. दीपावली और धनतेरस को लेकर पूरा बाजार रोशनी और सजावट से जगमगा रहा है. दुकानदारों के चेहरों पर उत्साह और ग्राहकों में खरीदारी को लेकर जोश साफ झलक रहा है. सभी की उम्मीद यही है कि इस बार त्योहार का मौसम व्यापारियों और खरीदारों दोनों के लिए शुभ साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

